तैनाती न मिलने पर प्रशिक्षु शिक्षकों का कार्य बहिष्कार, बेसिक शिक्षा निदेशालय पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने किया हंगामा
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों का प्रशिक्षण पूरा होने के बावजूद तैनाती नहीं मिलने पर गुरुवार को शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर पांच सौ से अधिक शिक्षकों ने पहुंचकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। देर शाम तक यह प्रदर्शन जारी रहा।निदेशालय पर सुबह दस बजे से शिक्षकों का आना शुरू हो गया था जो दोपहर एक बजे तक विशाल प्रदर्शन के रूप में परिवर्तित हो गया। तीन घंटे चले लंबे प्रदर्शन के बाद बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने एक प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने एक पत्र बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को लिखा। इसमें उन्होंने सचिव को लिखा है लगातार प्रशिक्षु शिक्षक उनके कार्यालय पर आ रहे हैं।मानदेय नहीं मिलाशिक्षकों के चयन के बाद छह माह का प्रशिक्षण होना था। जिसका उन्हें मानदेय दिया जाना था उसके बाद नियुक्ति। अब तक सिर्फ तीन माह का मानदेय दिया गया है। वहीं छह माह की जगह नौ माह गुजर चुके हैं, लेकिन सरकार न तो नियुक्ति दे रही है और न मानदेय।
प्रदर्शन कर रहे शिक्षक ब्रिजेंद्र वर्मा ने बताया कि पहले 15 सितंबर तक नियुक्ति देने का आश्वासन था। उसके बाद 30 सितंबर हुआ वो भी बीत गई लेकिन तैनाती नहीं मिली। यहीं नहीं, शिक्षकों के प्रशिक्षण के बाद एग्जाम होना था। लेकिन 6 बैच में से अब तक सिर्फ दो बैच के एग्जाम कराए गए हैं। शेष बैच के प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भी एग्जाम नहीं कराए जा रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे शिक्षक ब्रिजेंद्र वर्मा ने बताया कि पहले 15 सितंबर तक नियुक्ति देने का आश्वासन था। उसके बाद 30 सितंबर हुआ वो भी बीत गई लेकिन तैनाती नहीं मिली। यहीं नहीं, शिक्षकों के प्रशिक्षण के बाद एग्जाम होना था। लेकिन 6 बैच में से अब तक सिर्फ दो बैच के एग्जाम कराए गए हैं। शेष बैच के प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भी एग्जाम नहीं कराए जा रहे हैं।
तैनाती न मिलने पर प्रशिक्षु शिक्षकों का कार्य बहिष्कार, बेसिक शिक्षा निदेशालय पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने किया हंगामा
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment