बच्चों को बताये जायेंगे हाथ धुलाई के फायदे, 14 से 28 अक्तूबर तक हाथ धुलाई पखवाड़े का किया जाएगा आयोजन
क्या-क्या होगा:-
प्रार्थना के समय स्वच्छता पर चर्चा, शपथ, स्वच्छता संबंधी नारे, स्लोगन लेखन व उच्चरण’ शौचालय में पानी-साबुन की उपलब्धता तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धोना तय कराना’ स्वच्छता संबंधी वॉल राइटिंग, साबुन से हाथ धोने के पांच चरणों का पोस्टर बनाना’ हाथ धोने से होने वाले लाभ के प्रति जागरूकता के लिए प्रभात फेरियां निकालना
प्रार्थना के समय स्वच्छता पर चर्चा, शपथ, स्वच्छता संबंधी नारे, स्लोगन लेखन व उच्चरण’ शौचालय में पानी-साबुन की उपलब्धता तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धोना तय कराना’ स्वच्छता संबंधी वॉल राइटिंग, साबुन से हाथ धोने के पांच चरणों का पोस्टर बनाना’ हाथ धोने से होने वाले लाभ के प्रति जागरूकता के लिए प्रभात फेरियां निकालना
- क्या कहते हैं अधिकारी
14 से 28 अक्तूबर तक पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्कूलों में बच्चों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जाएगा।
-रमेश तिवारी, मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक
’
बच्चों को बताये जायेंगे हाथ धुलाई के फायदे, 14 से 28 अक्तूबर तक हाथ धुलाई पखवाड़े का किया जाएगा आयोजन
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:28 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment