छह से सात दिसंबर को दिल्ली में होगी इंस्पायर अवार्ड की राष्ट्रीय प्रदर्शनी, अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाएंगे यूपी के बाल वैज्ञानिक
लखनऊ। इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन छह और सात दिसंबर को आईआईटी दिल्ली में किया जाएगा। जिसमें राज्य स्तरीय प्रदर्शनी से चयनित 81 बाल वैज्ञानिकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश भेजकर कहा है कि इन चयनित बाल वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग कराया जाए। दरअसल, जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के बाद बीते 26 से 28 अगस्त को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें यूपी के 81 मॉडलों का चयन 26 से 28 अक्टूबर तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए किया गया था। लेकिन बाद में भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी की तिथि छह और सात दिसंबर किए जाने का पत्र जारी कर दिया गया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी 81 चयनित बाल वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। इन बाल वैज्ञानिकों के आवासीय एवं भोजन आदि की व्यवस्था गौतमबुद्व नगर केराजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर-12 नोएडा में की गई है। इसलिए इन सभी बच्चों को चार दिसंबर की शाम तक वहां प्रत्येक दशा में उपस्थित होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि डीआईओएस को निर्देश दिए गए हैं कि अपने जनपद के टीम लीडर का चयन कर इन छात्रों को समय से उपस्थित होने के निर्देश दें।
No comments:
Post a Comment