शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे उर्दू अनुवादकों के पद, जिलेवार रिक्त पदों का मांगा ब्यौरा
लखनऊ। शिक्षा विभाग में उर्दू अनुवादकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक विनय कुमार पांडेय ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से पूछा है कि उनके जिले में उर्दू अनुवादकों के कुल कितने पद हैं और इसमें से कितने खाली व कितने भरे हुए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशालय सूचना मिलने के बाद रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।
सरकारी विभाग में समय-समय पर उर्दू अनुवादकों के पदों पर भर्तियां की जाती रही हैं। पिछले कई साल से इन पदों पर भर्तियां नहीं हुई हैं।
उर्दू अनुवादक का मुख्य काम उर्दू में आने वाले पत्रों को हिंदी में अनुवाद करना होता है या फिर जरूरत के आधार पर पत्राचार के लिए उर्दू में अनुवाद करना होता है। इसके लिए सभी सरकारी विभागों के साथ शिक्षा विभाग में इनकी भर्तियां की जाती हैं। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से पूछा गया है कि उनके जिलों में कितने पद सृजित हैं और इसमें कितने भरे और कितने खाली हैं। रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही यदि लोकसेवा आयोग या अधीनस्थ सेवा आयोग से चल रही है तो क्या स्थिति है और भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा गया है तो उसकी स्थिति क्या है?
No comments:
Post a Comment