15 हजार की भर्ती में पुराने प्रशिक्षितों को पिछड़ने का डर, मेरिट के उतार चढ़ाव से चयन हुआ असंभव
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में पुरनियों को पिछड़ने का डर सता रहा है।
पहले काउंसिलिंग पूरी होने के बाद उसमें टीईटी/सीटीईटी पास बीटीसी-2004, विशिष्ट बीटीसी-2004, 07 व 08 बैच के तमाम प्रशिक्षुओं के चयन की संभावना कम हो गई है। दरअसल 2004, 2007, 2008 जैसे पुराने बैच के प्रशिक्षुओं की मेरिट 2011 बैच के प्रशिक्षुओं की तुलना में काफी कम है। भर्ती के लिए गुणांक हाईस्कूल, इंटर, स्नातक व प्रशिक्षण में मिले अंकों के आधार पर जोड़ा जा रहा है।
बीटीसी में पहले चयनित प्रशिक्षुओं की मेरिट हाल के वर्षो की अपेक्षा कम रहती थी।
15 हजार की भर्ती में पुराने प्रशिक्षितों को पिछड़ने का डर, मेरिट के उतार चढ़ाव से चयन हुआ असंभव
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
9:06 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment