फिरोजाबाद : 50 हजार की घूस लेते बीईओ रंगे हाथो गिरफ्तार, आगरा से गयी विजीलेंस टीम ने की कार्रवाई
- मथुरा के दो शिक्षकों को जांच में दोषमुक्त करने के लिए मांगी रिश्वत
- यूटा के ब्रज प्रांत प्रभारी एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ठा. यशवीर सिंह राघव ने विजीलेंस टीम को दी जानकारी
नारखी: मथुरा के दो शिक्षकों को जांच में दोषमुक्त करने के लिए
रिश्वत मांगने वाले नारखी के एबीएसए प्रवीन अग्रवाल को विजीलेंस आगरा की
टीम ने 50 हजार की घूस लेते नारखी बीआरसी से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
टीम एबीएसए को थाना नारखी ले गई, जहां उनसे लंबी पूछताछ की गई।
जनपदवार अपडेट के लिए जनपद के नाम पर क्लिक करें
-
दरअसल, मथुरा के मांट ब्लॉक में कार्यरत शिक्षक आलोक उपाध्याय एवं पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ एक शिकायत की जांच के लिए एडी बेसिक ने नारखी के खंड शिक्षाधिकारी प्रवीन अग्रवाल सहित तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था। आरोप है कि प्रवीन अग्रवाल ने शिक्षकों से जांच के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की। शिक्षकों ने यूटा के ब्रज प्रांत प्रभारी एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ठा. यशवीर सिंह राघव को मामले से अवगत कराया, तो उन्होंने विजीलेंस टीम को जानकारी दी। इस पर विजीलेंस टीम ने शिक्षाधिकारी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। शनिवार शाम चार बजे करीब शिक्षक खंड शिक्षाधिकारी से मिलने पहुंचे। ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर खंड शिक्षाधिकारी कक्ष में जैसे ही एबीएसए अग्रवाल को रुपये दिए, उसी दौरान सीओ विजीलेंस बलधारी सिंह के नेतृत्व में 10-12 लोग धड़धड़ाते हुए अंदर घुसे तथा खंड शिक्षाधिकारी को रुपयों के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। विजीलेंस उन्हें जीप में बैठाकर नारखी थाने पहुंची, जहां उनसे घंटों पूछताछ की गई। डीएम के प्रतिनिधि भी थे साथ: विजीलेंस टीम ने कार्रवाई से पहले जिलाधिकारी विजय किरन आनंद से मिलकर जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में दो गवाह भी साथ ले लिए थे।
सुबह से ही जमी थी विजीलेंस: शनिवार को सुबह से ही विजीलेंस टीम ने जनपद में डेरा जमाया हुआ था, लेकिन दोपहर तक किसी को भी यह जानकारी नहीं थी कि विजीलेंस टीम कहां पर छापा मारेगी।
पीड़ित शिक्षक की बात: पीड़ित शिक्षक आलोक उपाध्याय के अनुसार ‘हमारी एवं पुष्पेंद्र की शिकायत हुई थी। नारखी एबीएसए प्रवीन अग्रवाल, टूंडला एबीएसए मो. रिजवान और खैरगढ़ एबीएसए बलिराम जांच अधिकारी थे। प्रवीन अग्रवाल कई दिन से फोन कर बुला रहे थे। 15 दिन से फोन पर दबाव बना रहे थे। दो नोटिस दे दिए। पहले एक लाख रुपये की मांग की। इसके बाद 60 हजार रुपये में सौदेबाजी हुई। शनिवार को हमें सुबह आठ से नौ बजे के बीच बुलाया था, लेकिन हम विजीलेंस के आधार पर चल रहे थे। शाम को हमने विजीलेंस टीम के सामने रुपये दिए।’
फिरोजाबाद : 50 हजार की घूस लेते बीईओ रंगे हाथो गिरफ्तार, आगरा से गयी विजीलेंस टीम ने की कार्रवाई
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:02 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment