बेसिक शिक्षा मंत्री से मिले शिक्षा मित्र, वेतन व मानदेय न देने पर की चर्चा
लखनऊ।
शिक्षा मित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद
हसन से मिला। शिक्षा मित्रों ने हाईकोर्ट से शिक्षक पद पर किया गया समायोजन
रद्द करने और अभी तक वेतन व मानदेय न देने पर चर्चा की। उप्र दूरस्थ
बीटीसी शिक्षक संघ की प्रदेश महामंत्री दीपाली निगम, धर्मेंद्र यादव व
संदीप दत्त ने मंत्री से कहा कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाए।
मंत्री को यह भी बताया गया कि कुछ जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी सहायक
अध्यापक के पद पर समायोजित किए गए शिक्षा मित्रों के पद को रिक्त मानते हुए
उस पर 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों व 15,000 बीटीसी शिक्षकों को तैनाती दे
रहे हैं। शिक्षा मित्रों ने सुप्रीम कोर्ट में भी मजबूत पैरवी करने का
अनुरोध किया। मंत्री ने कहा, राज्य सरकार उनके मामले को लेकर गंभीर है और
ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है।
बेसिक शिक्षा मंत्री से मिले शिक्षा मित्र, वेतन व मानदेय न देने पर की चर्चा
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment