अब शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करना और होगा मुश्किल, वर्ष में दो बार परीक्षा कराने के निर्देश
⚫ अब टीईटी पास करना होगा कठिन
⚫ 2019 से वर्ष में दो बार परीक्षा कराने के निर्देश
⚫ पास होने के लिए सभी श्रेणी में चाहिए 35.33 फीसद अंक
इलाहाबाद । आने वाले समय में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)पास करना और मुश्किल होगा क्योंकि केन्द्र सरकार आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा के आयोजन की तैयारियों में जोर शोर से लग गयी है। प्रत्येक राज्य को पत्र भेज दिया गया है कि वह लोग वर्ष2019 से वर्षमें कम से कम दो बार टीईटी परीक्षा कराना अनिवार्यहोगा।
इतना ही नहीं टीईटी पास करने वाले अभ्यर्थीको प्रश्नपत्र के प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देकर कम से कम 35.33 फीसदी अंक प्राप्त करना होगा।इससे कम अंक प्राप्त करने वाले को फेल माना जायेगा।उधर, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती एस सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से इस आशय का पत्र आया है।
अब शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करना और होगा मुश्किल, वर्ष में दो बार परीक्षा कराने के निर्देश
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:16 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment