RTE : निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर मुफ्त दाखिले की प्रक्रिया 27 जनवरी से होगी शुरू, चार चरण में दाखिले करवाने की है तैयारी, बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सॉफ्टवेयर तैयार
राइट-टू-एजुकेशन के तहत निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर मुफ्त दाखिले की प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसका एक प्रपोजल तैयार करके शासन को भेजा है। इसके तहत इस बार आरटीई के आवेदन ऑनलाइन होंगे। लखनऊ समेत सभी जिलों में ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए सॉफ्टवेयर पहले से तैयार कर लिया गया है। पहले इसे 1 जनवरी से शुरू करने की तैयारी थी लेकिन अब इसे जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू किया जाएगा।
⚫ चार चरण में होंगे दाखिले
ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया इस बार चार चरण में पूरी की जाएगी। पहले चरण की प्रक्रिया में आवेदन के एक महीने के अंदर जितने आवेदन होंगे उनकी स्क्रूटनी कर पात्र बच्चों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसके बाद अगले एक महीने में जितने आवेदन होंगे उसकी स्क्रूटनी होगी। इसी तरह चार चरण में आवेदन लिए जाएंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया से इस बार आरटीई के दाखिलों में देर नहीं होगी।
⚫ यह हैं नियम
किसी भी सरकारी स्कूल में मुफ्त दाखिला लिया जा सकता है। इसके अलावा अगर छात्र के घर के आसपास सरकारी स्कूल नहीं है या एक किलोमीटर से ज्यादा दूर है तो पास के किसी भी निजी स्कूल में आरटीई के तहत मुफ्त दाखिला लिया जा सकता है। सरकारी स्कूल में निर्धारित संख्या से ज्यादा बच्चे होने पर भी निजी स्कूल में दाखिला लिया जा सकता हैं।
• दाखिला लेने वाला बीपीएल श्रेणी का हो।
• परिवारीजन विधवा, विकलांग या वृद्धावस्था पेंशन पाते हों।
• सालाना आय एक लाख रुपये से कम हो।
• एससी/एसटी व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी।
• एचआईवी या कैंसर से पीड़ित माता पिता।
• निराश्रित या नि:शक्त बच्चे।
कुछ काम चल रहा है जिसमें हमारी टीम लगी हुई है। इसे पूरा करने के बाद निर्धारित तिथि तक आवेदन शुरू हो जाएंगे। - जीएस प्रियदर्शिनी, एसपीडी
No comments:
Post a Comment