अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकायें अब होंगे शर्तों के अधीन कार्यमुक्त, आदेश जारी

रंग लाया 69000 भर्ती शिक्षिकाओं का विरोध, न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन अंतर्जनपदीय ट्रांसफर बाद कार्यमुक्ति का आदेश जारी


बेसिक शिक्षा विभाग ने 69000 भर्ती के शिक्षकों को दी राहत, 12 को होंगे कार्यमुक्त, 13 अगस्त को संभालना होगा कार्यभार


लखनऊ। बेसिक शिक्षा में एक से दूसरे जिले में स्थानांतरित 69000 भर्ती के शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। शिक्षिकाओं के विरोध के बाद विभाग ने इन शिक्षकों को भी कार्यमुक्त करने का निर्णय लिया है। हालांकि यह आदेश न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन होगा।


विभाग ने लंबे समय बाद जून में बेसिक के विद्यालयों में एक से दूसरे जिले से तबादला किया है। वहीं, न्यायालय में चल रहे आरक्षण मामले के कारण शासन ने इन शिक्षकों को कार्यमुक्त करने पर एक जुलाई को रोक लगा दी थी। शासन के निर्णय से नाराज इन शिक्षिकाओं ने निदेशालय और एसईआरटी के बाहर प्रदर्शन के बाद मंगलवार को सीएम आवास का घेराव करने का भी प्रयास किया था। 


शासन ने मामला संज्ञान में आने पर, इस पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बुधवार को इन शिक्षकों को भी कार्यमुक्त करने के आदेश जारी किए। इसके अनुसार 12 अगस्त को इन शिक्षकों को कार्यमुक्त और 13 अगस्त रविवार को कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। इसके लिए उन्हें कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी। इस निर्णय से शिक्षिकाओं ने राहत की सांस ली है।



अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकायें अब होंगे शर्तों  के अधीन कार्यमुक्त, आदेश जारी


दिनांक 12.082023 को शिक्षण अवधि की समाप्ति के उपरान्त कार्यमुक्त एवं दिनांक 13.08.2023 (अवकाश दिवस) में जनपद में कार्यभार ग्रहण कराया जायेगा।



अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकायें अब होंगे शर्तों के अधीन कार्यमुक्त, आदेश जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:20 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.