शिक्षकों एवम डायट प्रवक्ताओं के सतत व्यावसायिक विकास CPD के अंतर्गत नवाचारों एवम बेस्ट प्रैक्टिसेस का चयनकर उपलब्ध कराने के सम्बंध में

प्रदेश स्तरीय नवाचार बैंक से पठन-पाठन होगा सरल व सुगम, SCERT की नई पहल

एससीईआरटी शिक्षकों के नवाचार का प्रदेश स्तर पर बनाएगा बैंक

इसके लिए प्रत्येक जिले में आयोजित किए जाएंगे नवाचार महोत्सव


लखनऊ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने स्कूलों में पठन-पाठन को सरल और सुगम बनाने के लिए नई पहल शुरू की है। इसके तहत शिक्षकों की ओर से किए जा रहे नवाचार का प्रदेश स्तर पर बैंक बनाया जाएगा एजुकेशन इनोवेशन बैंक ऑफ उत्तर प्रदेश के नाम से बनने वाले इस बैंक का लाभ सभी जिले के शिक्षकों व विद्यार्थियों को मिलेगा।


एजुकेशन इनोवेशन बैंक ऑफ उत्तर प्रदेश के लिए जिला स्तर पर नवाचार महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें सर्वश्रेष्ठ नवाचार का चयन कर प्रदेश स्तर पर भेजा जाएगा और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए हर जिले को एक लाख रुपये जारी किए गए हैं।


जिला स्तर पर होने वाले महोत्सव में शैक्षिक गुणवत्ता, सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने और नवाचार को बढ़ावा देने वाले शिक्षकों की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी। इसमें से प्राथमिक उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व डायट स्तर से कुल चार नवाचार व बेस्ट प्रैक्टिस का चयन किया जाएगा।


एससीईआरटी निदेशक डॉ. पवन कुमार ने सभी डायट प्राचार्य से कहा है कि पांच सितंबर तक ऐसे शिक्षकों व नवाचारों की जानकारी परिषद दें। नवाचार से संबंधित एक राइटअप भी उपलब्ध कराएं नवाचार महोत्सव का ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर अधिकतम शिक्षकों व डायट सदस्यों को इसमें शामिल कराएं।



शिक्षकों एवम डायट प्रवक्ताओं के सतत व्यावसायिक विकास CPD के अंतर्गत नवाचारों एवम बेस्ट प्रैक्टिसेस का चयनकर उपलब्ध कराने के सम्बंध में


शिक्षकों एवम डायट प्रवक्ताओं के सतत व्यावसायिक विकास CPD के अंतर्गत नवाचारों एवम बेस्ट प्रैक्टिसेस का चयनकर उपलब्ध कराने के सम्बंध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:11 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.