अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ेंगे कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चे, विद्यालयों के निर्माण एवं संचालन संबंधी प्रस्ताव को कैबिनेट मंजूरी

अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ेंगे कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चे, विद्यालयों के निर्माण एवं संचालन संबंधी प्रस्ताव को कैबिनेट मंजूरी 



लखनऊ। कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चे अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ सकेंगे। इसके लिए प्रदेश में 18 विद्यालय बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक मंडल में बनने वाले यह विद्यालय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तरह कार्य करेंगे। इनका क्रियान्वयन एवं प्रबंधन अटल आवासीय विद्यालय समिति द्वारा किया जाएगा, इसकी नियमावली तैयार हो चुकी है। कैबिनेट ने मंगलवार को अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण एवं संचालन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।


प्रस्ताव के मुताबिक विद्यालयों का संचालन उप्र भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा किया जाएगा। इनका निर्माण राज्य सरकार के बजट की धनराशि से कराया जा रहा है। इनमें प्रवेश लेने वाले बच्चों की शिक्षा पर होने वाला व्यय भी राज्य सरकार के बजट से होगा। वहीं संचालन में होने वाला व्यय उप्र भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड को वहन करना होगा।


 बता दें कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिए पात्र छात्रों को इन विद्यालयों में कक्षा छह से 12 तक की शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रदेश के प्रत्येक मंडल में बनने वाले इन विद्यालयों की क्षमता 1000 विद्यार्थियों ( 500 छात्र एवं 500 छात्राएं) की होगी। 


अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ेंगे कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चे, विद्यालयों के निर्माण एवं संचालन संबंधी प्रस्ताव को कैबिनेट मंजूरी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:46 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.