72825 रिक्त पदों पर बी0एड0 योग्यताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन के क्रम में अभ्यर्थियों से ली गयी धनराशि वापस किये जाने के सम्बन्ध में

72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत जिलों की फीस वापसी फंसी, सचिव ने फिर मांगी सूचना


प्रयागराज : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत दिसंबर 2012 में दोबारा आवेदन करने वाले बेरोजगारों की 60 जिलों में फीस वापसी फंस गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने दो दिसंबर के पत्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यों से आठ दिसंबर तक आवेदकों की सूचना मांगी है, ताकि हाईकोर्ट के 31 अक्तूबर के आदेश के अनुपालन में (31 जनवरी) तक सभी की फीस वापसी की जा सके।


सचिव ने पत्र में लिखा है कि फतेहपुर, औरैया, बांदा, गोंडा, कौशाम्बी, अमरोहा, गोरखपुर, बुलंदशहर, आजमगढ़, पीलीभीत, उन्नाव, मुजफ्फरनगर, शामली, इटावा और अम्बेडकरनगर के डायट प्राचार्य और बीएसए की सूचना सही मिलने पर इन जिलों के आवेदकों की फीस वापस की गई है। शेष जनपदों की त्रुटिपूर्ण सूचना मिलने के कारण शुल्क वापसी नहीं हो पा रही है। शेष जिलों ने निर्धारित प्रारूप और श्रेणीवार अलग-अलग सूचना न देने के साथ ही ऐसे अभ्यर्थियों का नाम सूची में शामिल कर दिया है जिनका बैंक विवरण उपलब्ध नहीं है। लिहाजा शेष जिलों के बीएसए और डायट प्राचार्य से आठ दिसंबर तक सही सूचना देने के निर्देश दिए हैं।



उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षकों के 72825 रिक्त पदों पर बी0एड0 योग्यताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन हेतु निर्गत शासनादेश दिनांक 05.12.2012 के क्रम में अभ्यर्थियों से ली गयी धनराशि वापस किये जाने के सम्बन्ध में।


72825 रिक्त पदों पर बी0एड0 योग्यताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन के क्रम में अभ्यर्थियों से ली गयी धनराशि वापस किये जाने के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:35 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.