अंशकालिक अनुदेशकों के एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से नवीन विद्यालय के लिए अनुबन्ध नवीनीकरण के द्वितीय चरण के सम्बन्ध में आदेश जारी
रिक्त पदों के लिए अनुबंध नीवीनीकरण का दूसरा चरण चालू, छह फरवरी तक अनुदेशक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
अनुदेशकों के नवीनीकरण प्रकिया की समय सारिणी हुई जारी, देखें
बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों के नए विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण की कार्यवाही शुरू होने के बाद समय और सारिणी जारी की गई है।
🔴 आवेदन की साइट :
अंशकालिक अनुदेशकों का जिले के अंदर सौ से अधिक छात्र नामांकन वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए नवीन अनुबंध नवीनीकरण किया जाएगा। इसके लिए भारांक की व्यवस्था की गई है। अंशकालिक अनुदेशक के नवीन विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण तय समय पर ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। आवेदन पत्र त्रुटिरहित भरने की जिम्मेदारी अंशकालिक अनुदेशकों की होगी।
बीईओ आवेदन पत्र और भारांक के अभिलेख सत्यापित करने के बाद बीएसए को संस्तुति कर भेजेंगे। सौ से कम छात्र नामांकन वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों की जनपदवार, विषयवार और विद्यालयवार सूची का आनलाइन प्रदर्शन होगा। जिला समन्वयक अंकित सक्सैना ने बताया कि अंशकालिक अनुदेशकों के अनुबंध नवीनीकरण की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
यह है समय सारिणी
1- 100 से अधिक छात्र नामांकन वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों Vidalaya (जहां पूर्व से अंशकालिक अनुदेशक कार्यरत हों) में जनपदवार, विषयवार एवं विद्यालयवार अंशकालिक अनुदेशकों की रिक्तियों का ऑनलाईन प्रदर्शन 24 जनवरी से 06 फरवरी तक किया जाएगा।
2- उच्च प्राथमिक विद्यालयों Vidalaya में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों द्वारा ऑनलाईन अधिमान कम में अधिकतम 5 विद्यालयों का विकल्प भरा जाना। जो 30 जनवरी से 06 फरवरी तक भरा जाएगा।
3- खंड शिक्षा अधिकारी BEO द्वारा अपने विकास खंड से प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पत्रों के विवरण को सत्यापित करते हुए अग्रसारित करना होगा जो कि सात फरवरी से 9 फरवरी तक किया जाएगा।
4- खंड शिक्षा अधिकारी BEO द्वारा अग्रसारित आवेदन पत्रों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA द्वारा सत्यापित करते हुए पोर्टल पर सबमिट करना होगा जो कि 8 फरवरी से 12 फरवरी तक किया जाएगा।
5- 1 जून को 100 से अधिक छात्र नामांकन वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों के आवेदन पत्रों का भारांक के आधार पर नवीन विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण हेतु जनपदवार अंशकालिक अनुदेशकों की सूची का प्रकाशन होगा।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों के नवीन विद्यालय के लिए अनुबन्ध नवीनीकरण द्वितीय चरण हेतु समय सारिणी
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय, लखनऊ के पत्र संख्या-गुण०वि० / अंश० अनु०नवी०/द्वितीय चरण/12911/2023-24 दिनांक 24 जनवरी, 2024 द्वारा शासनादेश संख्या-68-5099/84/2022-5 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 21.03.2023 में उल्लिखित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का एन०आई०सी० लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल (https://samagrashikshaup.upsdc.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन नवीन विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण तीन चरणों में करने हेतु निर्देशित किया गया है।
अंशकालिक अनुदेशकों के एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से नवीन विद्यालय के लिए अनुबन्ध नवीनीकरण के द्वितीय चरण के सम्बन्ध में आदेश जारी
अंशकालिक अनुदेशकों के एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से नवीन विद्यालय के लिए अनुबन्ध नवीनीकरण के द्वितीय चरण के सम्बन्ध में आदेश जारी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:47 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment