परिषदीय स्कूलों में आज-कल समर कैंप में होंगे भव्य आयोजन, शिक्षाधिकारियों को कैंप में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश

परिषदीय स्कूलों में आज-कल समर कैंप में होंगे भव्य आयोजन, शिक्षाधिकारियों को कैंप में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश

महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने डायट प्राचार्य, एडी बेसिक व बीएसए को भेजा पत्र


लखनऊ। परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में 21 मई से समर कैंप का आयोजन हो रहा है। ये कैंप 10 जून को समाप्त हो रहे हैं। इसे देखते हुए महानिदेशालय ने आखिरी 9 व 10 जून को भव्य आयोजन कर इसे यादगार बनाने के निर्देश दिए हैं।


महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी डायट प्राचार्य, एडी बेसिक, बीएसए, बीईओ से कहा है कि अंतिम 2 दिन सभी अधिकारी, जिला समन्वयक शिविर की गतिविधियों में अनिवार्य रूप से शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करें। 

कैंप की गतिविधियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा भी करें, ताकि जनमानस को जागरूक किया जा सके। 10 जून को कैंप के अंतिम दिन अभिभावकों व समुदाय के साथ रोचक गतिविधियां कराएं। बच्चों व अभिभावकों के अनुभव भी साझा किए जाएं।

बता दें, विद्यालयों में पहली बार समर कैंप में गतिविधियों, बच्चों के लिए अतिरिक्त न्यूट्रीशन, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के लिए मानदेय तथा मॉडल कैंप के संचालन आदि के लिए अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान भी किए गए हैं।



समस्त प्राचार्य डायट, AD BASIC, BSA, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें-

शासनादेश के क्रम में बच्चों में जीवन कौशल के विकास हेतु परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में दिनांक 21 मई से 10 जून, 2025 तक प्रथम बार ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तत्क्रम में गतिविधियों के क्रियान्वयन, बच्चों के लिए न्यूट्रीशन, शिक्षा मित्रों एवम अनुदेशकों के लिए मानदेय तथा मॉडल कैम्प के संचालन एवं वीडियोग्राफी आदि हेतु विशेष रूप से वित्तीय प्राविधान भी किए गए हैं। गतिविधियों के क्रियान्वयन में NGO, NCC उपाधिधारी एवम वॉलंटियर्स आदि द्वारा भी अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जा रहा है। कैम्प में 3 सप्ताह के लिए पृथक - पृथक साप्ताहिक गतिविधियां, विशेष दिवस की गतिविधियां आयोजित की गईं। उक्त के संबंध में निर्देशित किया जाता है कि:

1. समर कैम्प के अंतिम 2 दिवस का भव्य आयोजन किया जाए, जिससे कि यह बच्चों की लांग टर्म मेमोरी का हिस्सा बन जाए।

2. दिनांक - 10 जून, 2025 को समर कैंप के अंतिम दिवस अभिभावकों एवं समुदाय के साथ विभिन्न रोचक गतिविधियों का आयोजन किया जाए तथा बच्चों एवम अभिभावकों द्वारा अनुभव साझा किया जाए। 

3. अंतिम 2 दिवस सभी अधिकारी, जिला समन्वयक कैम्प की गतिविधियों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें तथा बच्चों का उत्साहवर्धन करें।

4. समर कैम्प से संबंधित गतिविधियों के प्रेस नोट, स्थानीय समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किया जाए, जिससे कि जनमानस को जागरूक किया जा सके। 

5. कैंप से संबंधित गतिविधियों का अभिलेखीकरण ( वीडियो एवम फोटोग्राफ्स) कराते हुए जनपद विशेष की गतिविधियों, उल्लेखनीय प्रयास एवम नवाचार से संबंधित सूचना पेन ड्राइव में राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।

अतः उपर्युक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए l

 आज्ञा से,
 महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।
परिषदीय स्कूलों में आज-कल समर कैंप में होंगे भव्य आयोजन, शिक्षाधिकारियों को कैंप में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:27 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.