IIM अहमदाबाद से नेतृत्व और ऑफिस प्रबंधन का गुर सीखेंगे डायट प्राचार्य और शिक्षाधिकारी
IIM अहमदाबाद से नेतृत्व और ऑफिस प्रबंधन का गुर सीखेंगे डायट प्राचार्य और शिक्षाधिकारी
इसी महीने 70 प्राचार्य और 10 अधिकारी जाएंगे अहमदाबाद
लखनऊ। प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यों को देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। जिससे वे अपनी-अपनी डायट को बेहतर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित कर सकें। इसके लिए इसी महीने 70 डायट प्राचार्य व 10 अधिकारी नेतृत्व क्षमता, ऑफिस प्रबंधन, गुणात्मक बदलाव के गुर सीखने आईआईएम अहमदाबाद जाएंगे। इसके बाद वह वहां की सीख को अपनी डायट में प्रभावी बनाने का काम करेंगे।
इसके माध्यम से प्रदेश की स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने का काम किया जाएगा। आगे भी इस तरह के शैक्षिक भ्रमण किए जाएंगे। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक पवन सचान ने बताया कि यह पहल प्रदेश की डायट को आज की जरूरत के अनुसार अपग्रेड करने के तहत की जा रही है। डायट प्राचार्य व अधिकारियों को आईआईएम से जो प्रशिक्षण मिलेगा, वह उनके संस्थानों के लिए काफी उपयोगी होगा।
इसके माध्यम से हम अपने प्रदेश की स्कूली शिक्षा को और बेहतर बनाने का काम करेंगे। शैक्षिक भ्रमण में ट्रेनिंग के साथ ही यह दल विभिन्न शैक्षिक संस्थानों का भ्रमण भी करेगा। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में हाल ही में डायट प्रवक्ताओं का प्रशिक्षण ट्रिपलआईटी लखनऊ में कराया गया है।
IIM अहमदाबाद से नेतृत्व और ऑफिस प्रबंधन का गुर सीखेंगे डायट प्राचार्य और शिक्षाधिकारी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:24 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment