29,334 शिक्षक भर्ती में बेसिक शिक्षा विभाग की अनदेखी, 1700 पद अब भी खाली पड़े हैं, सर्वोच्च न्यायालय ने रिक्त पदों पर नियुक्ति के दिए थे आदेश

29,334 शिक्षक भर्ती में बेसिक शिक्षा विभाग की अनदेखी, 1700 पद अब भी खाली पड़े हैं, सर्वोच्च न्यायालय ने रिक्त पदों पर नियुक्ति के दिए थे आदेश

'सुप्रीम' आदेश के बाद भी नौकरी का इंतजार, जुलाई 2013 में शुरू हुई भर्ती में 1700 से अधिक पद खाली






प्रयागराज । परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान और गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद बेरोजगार अभ्यर्थियों की सुनवाई नहीं हो रही है। सर्वोच्च न्यायालय ने 29 जनवरी को बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को आदेश दिया था कि इस भर्ती में चयनित न्यूनतम कटऑफ से अधिक पाने वाले उन अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए जिन्होंने 31 दिसंबर 2019 के पूर्व सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं की थी। 


शीर्ष अदालत ने प्राथमिकता के आधार पर तीन महीने के अंदर और हर हाल में छह महीने में नियुक्ति का आदेश दिया था। हालांकि चार महीने बीतने के बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। न तो कोई अफसर अभ्यर्थियों से कुछ बोलने को तैयार है और न ही कोई सार्वजनिक विज्ञप्ति ही जारी कर रहे हैं। इस मामले में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी का कहना है कि शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।


29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती 11 जुलाई 2013 को शुरू हुई थी। अभ्यर्थियों के अनुसार जनवरी-फरवरी 2015 तक सात राउंड की काउंसिलिंग के बाद टीईटी में 82 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थियों की आठवें राउंड की काउंसिलिंग कराई गई और जनवरी-फरवरी 2016 में नियुक्ति पत्र दिया गया। इस बीच पूर्व में काउंसिलिंग करा चुके लेकिन ज्वाइनिंग से वंचित अभ्यर्थियों को नवंबर 2016 में नियुक्ति का अंतिम अवसर मिला। उनकी नियुक्ति प्रक्रिया चल रही थी कि सरकार बदलने के बाद 23 मार्च 2017 को नियुक्ति पर रोक लगा दी। अभ्यर्थियों ने याचिकाएं की तो हाईकोर्ट ने दो महीने में भर्ती पूरी करने का आदेश दिया। सरकार ने हाईकोर्ट में ही स्पेशल अपील और पुनर्विचार याचिकाएं दायर की लेकिन दोनों खारिज हो गई।
29,334 शिक्षक भर्ती में बेसिक शिक्षा विभाग की अनदेखी, 1700 पद अब भी खाली पड़े हैं, सर्वोच्च न्यायालय ने रिक्त पदों पर नियुक्ति के दिए थे आदेश Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 9:07 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.