ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत समस्त परिषदीय विद्यालयों को मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के निर्धारित 19 पैरामीटर्स से संतृप्त किये जाने के सम्बन्ध में।
अब सभी परिषदीय विद्यालयों में होगा फर्नीचर, विद्युत आपूर्ति भी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों को 19 पैरामीटर पर मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से युक्त करने की कवायद तेज हो गई है। इसके तहत सभी विद्यालयों की समीक्षा में यह पाया गया है कि अधिकतर विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय, क्लास टाइलीकरण व चहारदीवारी की अभी भी कमी है। इसे पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में फर्नीचर सुविधा, विद्युत आपूर्ति, चहारदीवार, खेल के मैदान, ड्रेनेज व्यवस्था, साफ पेयजल, अवस्थापना सुविधाओं, साफ-सफाई व कंप्यूटर, प्रोजेक्टर व स्मार्ट टीवी समेत 19 मूलभूत सुविधाओं को परिपूर्ण किया जाना है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी बीएसए को जारी निर्देश में कहा गया है
ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत समस्त परिषदीय विद्यालयों को मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के निर्धारित 19 पैरामीटर्स से संतृप्त किये जाने के सम्बन्ध में।
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:44 AM
Rating:
.jpg)
No comments:
Post a Comment