छोटे बच्चों का बड़ा कमाल, परख राष्ट्रीय सर्वे में यूपी को मिला उछाल, पिछली बार 32वें स्थान पर रहे प्रदेश ने इस बार टॉप 10 में बनाया स्थान

छोटे बच्चों का बड़ा कमाल, परख राष्ट्रीय सर्वे में यूपी को मिला उछाल, पिछली बार 32वें स्थान पर रहे प्रदेश ने इस बार टॉप 10 में बनाया स्थान


लखनऊ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से कराए गए परख राष्ट्रीय सर्वे 2024 में उत्तर प्रदेश ने बड़ी छलांग लगाई है। पिछली बार 32वें स्थान पर रहे यूपी ने इस बार टॉप 10 में स्थान बनाया है। इसमें प्रदेश की बुनियादी शिक्षा में हुआ सुधार दिख रहा है। इसमें कक्षा तीन के छात्रों का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से अधिक रहा है, जबकि कक्षा छह में यह राष्ट्रीय औसत के बराबर है। वहीं कक्षा नौ में अभी सुधार की गुंजाइश है।


2021 में जहां कक्षा तीन में भाषा व गणित विषय में यूपी का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से कम था, वहीं 2024 में यह राष्ट्रीय औसत से आगे व बराबर पहुंच गया है। कक्षा तीन में भाषा में राष्ट्रीय औसत 64 का है, जबकि यूपी का 68 का है। इसी तरह कक्षा तीन में गणित में राष्ट्रीय औसत 60 का और यूपी का 64 है।

कक्षा छह में भाषा में राष्ट्रीय औसत 57 का है और यूपी का 55, गणित में क्रमशः 46 और 45 और सामाजिक विज्ञान में 49-48 है। इसी तरह कक्षा नौ में भाषा का राष्ट्रीय औसत 54 और यूपी का 48 है। गणित में क्रमशः 37 व 34 और विज्ञान में 40 व 38, सामाजिक विज्ञान में 40 व 34 का है।


253720 विद्यार्थियों ने की थी सहभागिता

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कक्षा तीन, छह व नौ के बच्चों की भाषा, गणित व सामाजिक विज्ञान की जानकारी के मूल्यांकन के लिए परख राष्ट्रीय सर्वे का आयोजन चार दिसंबर 2024 को किया गया था। इसमें कुल 8865 परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी विद्यालय, अनुदानित मदरसों, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड, केंद्रीय व नवोदय विद्यालयों में यह सर्वे आयोजित किया गया था। इसमें 253720 विद्यार्थियों ने सहभागिता की थी। शिक्षा मंत्रालय दो जुलाई को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इसकी विस्तृत रैंकिंग जारी करेगा।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने कहा कि प्रदेश में ऑपरेशन कायाकल्प, शिक्षकों का क्षमता संवर्धन, निपुण भारत मिशन में बेहतर प्रदर्शन और सतत मूल्यांकन से यह बदलाव हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में टीएलएम, शिक्षक संकुल की बैठकें, रेमेडियल कक्षाओं के आयोजन से भी बच्चों का प्रदर्शन सुधरा है।


इन जिलों का बेहतर प्रदर्शन

कक्षा तीन में उच्च प्रदर्शन वाले जिले क्रमशः कासगंज, शामली, औरैया, अंबेडकरनगर व महोबा रहे हैं। कक्षा छह में क्रमशः कानपुर नगर, श्रावस्ती, कासगंज, शामली व अलीगढ़ का प्रदर्शन बेहतर रहा है। वहीं कक्षा नौ में वाराणसी, कानपुर नगर, अयोध्या, शामली व प्रयागराज का प्रदर्शन क्रमशः बेहतर रहा है।


परख सर्वे का परिणाम नीति, नियोजन और निस्पादन का संतुलन है। यह केवल आंकड़ों की सफलता नहीं बल्कि प्रदेश में जमीनी स्तर पर शिक्षा में हो रहे बदलाव का असर है। -संदीप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री
छोटे बच्चों का बड़ा कमाल, परख राष्ट्रीय सर्वे में यूपी को मिला उछाल, पिछली बार 32वें स्थान पर रहे प्रदेश ने इस बार टॉप 10 में बनाया स्थान Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:12 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.