उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के सम्बन्ध में

16 जून से खुल जाएंगे परिषदीय स्कूल, एक जुलाई से होगी पढ़ाई

लखनऊः प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों और मान्यताप्राप्त स्कूल ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 16 जून से खुलेंगे, लेकिन बच्चों की पढ़ाई पहली जुलाई से शुरू होगी। भीषण गर्मी और हीटवेव को ध्यान में रखते हुए परिषद ने विद्यार्थियों को 30 जून तक अतिरिक्त अवकाश देने का निर्णय लिया है।

हालांकि, यह राहत सिर्फ विद्यार्थियों के लिए है। शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी निर्धारित समय पर सोमवार से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और शैक्षणिक, प्रशासनिक व अन्य जरूरी कार्य पूरे करेंगे। 

मान्यताप्राप्त निजी विद्यालयों के संदर्भ में कहा गया है कि प्रबंध समिति स्थानीय परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेने के लिए अधिकृत होगी। इस संबंध में परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को आदेश जारी किए।




अत्याधिक गर्मी एवं हीट-वेव के दृष्टिगत दिनांक 30.06.2025 तक विद्यालय में पठन पाठन हेतु छात्र-छात्राएँ विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे

शिक्षक / शिक्षामित्र / अनुदेशक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर शैक्षणिक, प्रशासकीय एवं अन्य कार्यों को पूर्ण करेंगे

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के सम्बन्ध में


उपर्युक्त विषयक परिषद के पत्रांक बे०शि०प०/15520-693/2024-25 दिनांक 26.12.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 20.05.2025 से दिनांक 15.06.2025 तक की ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

वर्तमान में अत्याधिक गर्मी एवं हीट-वेव के दृष्टिगत दिनांक 30.06.2025 तक विद्यालय में पठन पाठन हेतु छात्र-छात्राएँ विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। दिनांक 01.07.2025 से पठन पाठन हेतु छात्र-छात्राएँ नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। दिनांक 16.06.2025 से विद्यालय परिषद के पत्रांक बे०शि०प०/15520-693/2024-25 दिनांक 26.12.2024 में निर्धारित समय / सारिणी के अनुसार ही संचालित किये जायेंगे तथा शिक्षक/शिक्षामित्र / अनुदेशक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर शैक्षणिक, प्रशासकीय एवं अन्य कार्यों को पूर्ण करेंगे।

मान्यता प्राप्त विद्यालयों हेतु विद्यालय प्रबन्ध समिति यथावश्यक निर्णय लेने के लिये अधिकृत होगी। कृपया उक्त आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।



उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:30 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.