खण्ड शिक्षा अधिकारियों हेतु 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में


3 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद प्रशासनिक रूप से दक्ष होंगे BEO, 500 खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को जमीनी स्तर से सुदृढ़ करने की दिशा में एक पहल शुरू की है। इसके तहत प्रदेश प्रदेश के खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) के लिए तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार से दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ में हुई।

राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेतृत्व क्षमता, नवाचार और प्रशासनिक दक्षता का समन्वित विकास है। शिक्षा व्यवस्था के केंद्र में नेतृत्व को स्थापित करने की यह रणनीति प्रदेश को एक एजुकेशन गवर्नेस मॉडल स्टेट के रूप में उभरने की दिशा में अग्रसर कर रही है। 

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को पांच चरणों में बांटा गया है। इसमें हर चरण में 100 खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण शैक्षिक नेतृत्व, वित्तीय प्रबंधन, विभागीय पोर्टलों के उपयोग, निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प पर केंद्रित है। 



खण्ड शिक्षा अधिकारियों हेतु 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में


















खण्ड शिक्षा अधिकारियों हेतु 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:38 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.