भीषण शीत लहर के चलते उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय 28 दिसंबर तक बंद : आदेश सभी प्रकार के विद्यालयों पर लागू होगा



सभी स्कूल 28 तक बंद
लखनऊ : कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को 28 दिसंबर तक बंद करने का निर्देश दिया है। बंदी का यह निर्देश सभी परिषदीय, सरकारी, मान्यताप्राप्त अशासकीय सहायताप्राप्त व निजी स्कूलों पर लागू होगा। यूपी बोर्ड के साथ आइसीएसई व सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल भी बंद रहेंगे। हिन्दी के साथ अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को भी इस निर्देश का पालन करना होगा। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभागों ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। वैसे परिषदीय स्कूल अब 10 जनवरी तक बंद रहेंगे, क्योंकि 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक उनमें शीतकालीन अवकाश होता है। जिन स्कूलों परीक्षाएं हो रही हैं वहां स्कूल खुलने के बाद ही आगे का कार्यक्रम तय किया जाएगा।

खबर साभार : दैनिक जागरण

सूबे के सभी स्कूल 28 तक बंद
हिंदी-अंग्रेजी सभी माध्यमों के इंटर तक के स्कूलों के लिए आदेश जारी
लखनऊ। जानलेवा हो रही ठंड के चलते राज्य सरकार ने सूबे के इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूलों को 28 दिसंबर तक बंद करा दिया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश पर इस संबंध में सोमवार को बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया। यह आदेश हिंदी व इंग्लिश मीडियम के सभी स्कूलों पर लागू होगा। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और शिक्षा से जुड़े विभागों को निर्देश भेज दिए गए हैं।

खबर साभार : अमर उजाला

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
भीषण शीत लहर के चलते उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय 28 दिसंबर तक बंद : आदेश सभी प्रकार के विद्यालयों पर लागू होगा Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:23 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.