दागी शिक्षकों को न दिए जाएं राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार, राज्यपाल ने तत्काल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात कर निर्णय लेने को कहा

साभार : हिंदुस्तान 



  • दागी शिक्षकों को न दिए जाएं राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार

लखनऊ। शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रीय एवं राज्य पुरस्कार के लिए चयनित किए गए शिक्षकों की सूची में ऐसे शिक्षक भी शामिल हैं जिन पर संगीन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को राज्यपाल राम नाईक से मिलकर उन्हें इसकी जानकारी दी। मामला संज्ञान में आने के बाद राज्यपाल ने तत्काल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात कर निर्णय लेने को कहा है। राज्यपाल के दखल के बाद मुख्यमंत्री ने तथ्यों को ध्यान में रखते हुए न्यायोचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यू प्रसाद तिवारी व मौजूदा अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बुधवार को राज्यपाल से मिलकर प्रदेश में शिक्षक दिवस के मौके पर दिए जाने वाले राष्ट्रीय व राज्य पुरस्कारों के लिए चयनित शिक्षकों की सूची में अनियमितताओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि राष्ट्रीय व राज्य पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची में ऐसे भी शिक्षक का नाम है जिस पर संगीन आरोप के मुकदमें पंजीकृत एवं विचाराधीन हैं। इन शिक्षकों का विभागीय कार्यों में व्यवधान डालने के लिए वेतन भी काटा जा चुका है।

राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखने का सुझाव दिया तो शिक्षक नेताओं ने कहा कि काफी प्रयास के बाद भी उन्हें मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय नहीं मिल पा रहा है। इस पर राज्यपाल ने तत्काल मुख्यमंत्री से फोन पर बात की और उन्हें पत्र भी लिखा। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात का समय देने को भी कहा ताकि उन्हें तथ्यों की सही जानकारी हो सके। इसके बाद सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद शिक्षक नेताओं ने राज्यपाल को बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी बात गंभीरता से सुनकर आश्वासन दिया है कि वह तथ्यों के प्रकाश में न्यायोचित कार्यवाही करेंगे।

खबर साभार : अमर उजाला

  • शिक्षक पुरस्कारों को लेकर राज्यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल

लखनऊ । उप्र के राज्यपाल राम नाईक से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल की शिकायत है कि प्रदेश में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को दिए जाने वाले राष्ट्रीय/ राज्य पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षकों की सूची में कुछ अनियमितताएं हैं। प्रतिनिधिमंडल में अभिमन्यू प्रसाद तिवारी पूर्व अध्यक्ष, संजय कुमार मिश्र वर्तमान अध्यक्ष सहित अन्य लोग भी थे। 

राज्यपाल ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से फोन पर बात की तथा पत्र लिखकर कहा है कि प्रतिनिधिमंडल की शिकायतों के दृष्टिगत योग्य निर्णय लें। राज्यपाल से वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने आज शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को मिलने हेतु आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री ने उनकी बात गंभीरता से सुनकर आश्वासन दिया है कि वे तथ्यों के प्रकाश में न्यायोचित कार्रवाई करेंगे। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि राष्ट्रीय/ रााज्य पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षकों की सूची में ऐसे भी शिक्षक का नाम हैं, जिस पर संगीन आरोप के मुकदमें पंजीकृत एवं विचाराधीन हैं। शिक्षक का विभागीय कार्यों में व्यवधान डालने के लिए वेतन भी काटा जा चुका है। 
साभार : डीएनए 


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
दागी शिक्षकों को न दिए जाएं राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार, राज्यपाल ने तत्काल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात कर निर्णय लेने को कहा Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 9:49 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.