बीटीसी 2014 के आवेदन के लिए पहले ही दिन आवेदक हुये परेशान, सर्वर पर एक साथ ज्यादा लोड होने के कारण वेबसाइट धीमी चल रही, जीकरण 12 अगस्त तक
- बीटीसी रजिस्ट्रेशन में तो ङोल गए आवेदक
लखनऊ। बीटीसी 2014 के आवेदन के लिए बनी साइट ( http://upbasiceduboard.gov.in/ ) पहले ही दिन आवेदकों को परेशान करती रही। सर्वर पर ज्यादा भार
पड़ने के कारण वेबसाइट देर शाम तक ठीक से नहीं खुल पा रही थी। नेशनल
इनफार्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) द्वारा वेबसाइट दोपहर के बाद खोली गई है।
हालांकि, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने वेबसाइट में किसी भी गड़बड़ी से
इनकार किया है लेकिन अधिकारियों ने माना कि सर्वर पर एक साथ ज्यादा लोड
होने के कारण वेबसाइट धीमी चल रही है। फिलहाल पंजीकरण 12 अगस्त तक कराया जा
सकेगा। वहीं 17 अगस्त तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है। एक आवेदन शुल्क से
अपने ऐच्छिक जिलों में काउंसलिंग कराई जा सकेगी लेकिन काउंसलिंग सीट लॉक
होने की गारंटी नहीं है।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
बीटीसी 2014 के आवेदन के लिए पहले ही दिन आवेदक हुये परेशान, सर्वर पर एक साथ ज्यादा लोड होने के कारण वेबसाइट धीमी चल रही, जीकरण 12 अगस्त तक
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:42 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment