बीटीसी 2014 के लिए आवेदन 28 जुलाई से, अभ्यर्थी बीटीसी-2014 में प्रवेश के लिए ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे (विज्ञप्ति यहाँ देखें)
- बीटीसी 2014 के लिए आवेदन 28 जुलाई से
इलाहाबाद (ब्यूरो)। शासन से अनुमति मिलने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी 2014 में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि तय कर ली है। परीक्षा नियामक की ओर से बीटीसी 2014 के लिए आवेदन 28 जुलाई से शुरू होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की ओर से एनआईसी से तिथि होने के बाद अब 28 जुलाई से अभ्यर्थी बीटीसी-2014 में प्रवेश के लिए ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे।
खबर साभार : अमर उजाला |
बीटीसी में दाखिले को 28 से रजिस्ट्रेशन
सभी डायट और निजी बीटीसी कालेजों में बेसिक टीचिंग
सर्टिफिकेट कोर्स सत्र 2014-15 में दाखिले की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू
हो जाएगी। गुरुवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने विज्ञापन भी जारी
कर दिया। इस बार सिर्फ ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
सचिव परीक्षा नियामक
प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार सभी 62 डायटों के साथ ही
अल्पसंख्यक बीटीसी कालेजों के 31300 व निजी बीटीसी कालेजों के 34900 सीटों
के लिए दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 28
जुलाई से शुरू होगा। दो दिन बाद अभ्यर्थी ई चलान के जरिए आवेदन की फीस जमा
कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सिर्फ एक ही आवेदन करना होगा। आवेदन शुल्क इस
बार सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये व एससी-एसटी
वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये रखी गई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की
अंतिम तारीख 12 अगस्त शाम छह बजे तक होगी। ई चलान जमा करने की अंतिम तारीख
14 अगस्त तय की गई है।
साभार : जागरण |
बीटीसी 2014 के लिए आवेदन 28 जुलाई से, अभ्यर्थी बीटीसी-2014 में प्रवेश के लिए ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे (विज्ञप्ति यहाँ देखें)
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:42 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment