बीटीसी प्रशिक्षण 2013 तथा सेवारत (मृतक आश्रित) बीटीसी 2013 परीक्षा-2015 के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 28 जुलाई से होंगी परीक्षाएं

बीटीसी 2013, सेवारत उर्दू  (मृ0आ0) बीटीसी 2015 के द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी 


  • बीटीसी 2013: दूसरे सेमेस्टर परीक्षा का शेड्यूल जारी
  • 28 जुलाई से होंगी परीक्षाएं

लखनऊ (डीएनएन)। बीटीसी प्रशिक्षण 2013 तथा सेवारत (मृतक आश्रित) बीटीसी 2013 परीक्षा-2015 के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 जुलाई से शुरू होंगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 28 जुलाई से 31 जुलाई से संचालित होंगी। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्र में किसी भी स्थिति में परिवर्तन नहीं किया जाएगा।शेड्यूल के अनुसार 28 जुलाई को द्वितीय सेमेस्टर का प्रथम प्रश्न पत्र (वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा) सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा। द्वितीय प्रश्न पत्र (प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास) की परीक्षा दोपहर 2 बजे से चार बजे तक होगी। 29 जुलाई को तीसरे प्रश्न पत्र (विज्ञान) सुबह 10 से 11 बजे तक, चतुर्थ प्रश्न पत्र (गणित) दोपहर दो से तीन बजे तक, 30 जुलाई को पंचम प्रश्न पत्र (सामाजिक अध्ययन) की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक, षष्टम प्रश्न पत्र (हिन्दी) दोपहर दो से तीन बजे तक तथा 31 जुलाई को सप्तम प्रश्न पत्र (अंग्रेजी) की परीक्षा सुबह 10 से 11 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र संबंधित डायट प्राचार्य के माध्यम से प्राप्त कराए गए हैं। बिना प्रवेश पत्र किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा कक्ष में अनिवार्य रूप से अभ्यर्थियों की उपस्थिति के सामने हस्ताक्षर कराए जाएं।

बीटीसी प्रशिक्षण 2013 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में कुल सात प्रश्न पत्र होंगे। जिसमें बहुविकल्पीय, अतिलघु उत्तरीय तथा लघु उत्तरीय प्रश्न शामिल होंगे। प्रथम, द्वितीय तथा पंचम प्रश्न पत्र 50 अंकों का दो घंटे का होगा। जबकि तृतीय, चतुर्थ, षष्टम तथा सप्तम प्रश्न पत्र 25 अंकों का एक घंटे का होगा।परीक्षा में लाए किताब या मोबाइल तो होगी कार्रवाईसेमेस्टर परीक्षा के दौरान यदि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के अलावा अन्य कोई किताबें, नोट बुक, बुकलेट, मोबाइल या अन्य कोई यांत्रिक साधन कक्ष में लाया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले अपना स्थान ग्रहण करना होगा।


केंद्र व्यवस्थापकों का मानेदयबीटीसी 2013 की परीक्षा के मानदेय में परिवर्तन कर दिया गया है। अब केंद्र व्यवस्थापक को 300 रुपए की जगह 500 रुपए मानदेय दिया जाएगा। वहीं कक्ष निरीक्षकों को 12 रुपए प्रति पाली की जगह 32.50 पैसे प्रति पाली दिया जाएगा। इसके अलावा केंद्र व्यय भी 2.50 पैसे प्रति छात्र की जगह पांच रुपए प्रति छात्र तय किया गया है। हालांकि केंद्र व्यवस्थापक का मानदेय परीक्षा शुरू होने की तिथि से परीक्षा समाप्त होने की तिथि तक एक बार ही देय होगा।


बीटीसी प्रशिक्षण 2013 तथा सेवारत (मृतक आश्रित) बीटीसी 2013 परीक्षा-2015 के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 28 जुलाई से होंगी परीक्षाएं Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 11:23 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.