बच्चों के बैंक खाते अब 30 जून तक खुलवाए जा सकेंगे
लखनऊ । परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के बैंक खाते अब 30 जून
तक खुलवाए जा सकेंगे। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने इस संबंध
में शासनादेश जारी कर दिया है। स्थानीय निकाय निदेशक से जिलेवार खाता खोले
जाने के संबंध में जानकारियां मांगी हैं। इसमें बताना होगा कि कितने बच्चों
का खाता खुल चुका है और कितने का खाता खोला जाना बाकी है।
राज्य
सरकार ने छात्रवृत्ति अब बच्चों के बैंक खाते में सीधे देने की अनिवार्यता
कर दी है। इसके आधार पर बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक
स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पहले 30 अप्रैल तक का समय दिया गया था, लेकिन
इस अवधि में खाता न खुल पाने के कारण इसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया। बेसिक
शिक्षा निदेशालय से शासन को मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक सभी बच्चों का
खाता नहीं खुल पाया है। इसे देखते हुए प्रमुख सचिव ने खाता खोलने की समय
सीमा 30 जून तक बढ़ा दी है। इसके अलावा इस संबंध में मंगलवार को एक बैठक भी
बुलाई गई है। इसमें खाता खोलने के संबंध में हुई प्रगति की जानकारी ली
जाएगी। (साभार-:-अमर उजाला)
बच्चों के बैंक खाते अब 30 जून तक खुलवाए जा सकेंगे
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:35 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment