निजी बीटीसी कॉलेज नहीं ले सकेंगे अधिक शुल्क
• अधिक शुल्क वसूल करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई• डायट ने प्राचार्यों को दिए निर्देश
निजी बीटीसी कॉलेजों में अधिक शुल्क वसूली को लेकर मची हायतौबा को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने गंभीरता से लिया है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि निर्धारित फीस से अधिक शुल्क की वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों को इस संबंध में निर्देश दे दिया है। इसमें संबद्धता भी वापस ली जा सकती है।
राज्य सरकार ने निजी बीटीसी कॉलेजों में फ्री सीट की फीस 22,000 और पेड सीट की फीस 44,000 रुपये निर्धारित कर रखा है। शासनादेश के मुताबिक कॉलेज प्रबंधन छात्रावास में रहने या फिर मेस में खाना खाने के लिए दबाव नहीं डाल सकता। इसके बाद भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में निजी बीटीसी कॉलेज प्रबंधन छात्रों से छात्रावास और मेस की फीस 20,000, से 40,000 रुपये वसूल रहे हैं। राजधानी में ही दो कॉलेजों की शिकायत मिली थी। इसके आधार पर एससीईआरटी के निदेशक ने सभी डायट प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि अधिक शुल्क की वसूली करने वाले कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
निजी बीटीसी कॉलेज नहीं ले सकेंगे अधिक शुल्क
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
5:18 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment