कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय


प्राथमिक स्तर पर (उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रकाश)
  • किशोर बालिकायें जो नियमित विद्यालय जाने में असमर्थ हैं, (को प्रवेश)।
  • विद्यालय विहीन ऐसी बालिकायें जो प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा पूर्ण करने में असमर्थ रहीं, (को प्रवेश) (१०+ आयु वर्ग) ।
  • यत्र-तत्र भ्रमणशील जनसमुदाय की बालिकायें जो समस्या प्रधान क्षेत्रों / यत्र-तत्र प्रकीर्ण क्षेत्रों में निवास करने के कारण प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों के (में प्रवेश)हेतु योग्य नहीं है, (को प्रवेश सुविधा देना) ।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय की ७५ % बालिकाओं एवं गरीबी रेखा से नीचे वर्ग की २५% बालिकाओं (को प्रवेश में)को प्राथमिकत देना। 
रण नीति एवं घटकअनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय में यदि ५० से अधिक बालिकायें अध्ययन हेतु उपलब्ध हैं तो उनके निमित्त् आवासीय  विद्यालय स्थापित किये जाने की योजना है । योग्य / अर्ह बलिकाओं के उपलब्ध होने पर बालिकाओं की उपर्युक्त संख्या ५० की संख्या से बढ़कर अधिक भी हो सकती है।( निम्नांककित सुविधा ) उपलब्ध करानी होगी-
  • आवशयक संसाधन । 
  • टी。एल。एम。एवं अध्यापन उपाय तैयार करना एवं प्राप्त करना । 
  • आवश्यक शैक्षिक मूल्यांकन एवं निरिक्षिण सहयोग उपलब्ध कराने हेतु उपयुक्त प्रणाली प्रस्तुत करना ।
  • बालिकाओं एवं उनके परिवार को अभिप्रेरित कर तैयार करना कि वे इन बालिकाओं को आवसीय विद्यालय में भेजें।

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय Reviewed by Brijesh Shrivastava on 10:33 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.