सूचना का अधिकार (RTI) के अंतर्गत सूचना प्राप्त करने के लिये आवेदन की प्रक्रिया ,समय सीमा व शुल्क
आवेदन की प्रक्रिया
- लोक सूचना अधिकारी के पास जरूरी सूचना के लिए लिखित रूप में या इलेक्ट्रॉनिक माध्यम (ई-मेल) के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। अपना आवेदन अँग्रेज़ी, हिन्दी या संबंधित राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भाषा में भरकर करें।
- माँगी गई सूचना के लिए कारण बताना आवश्यक नहीं है।
- राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित नियमानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें (गरीबी रेखा के नीचे आने वाले वर्ग के लोगों को शुल्क नहीं जमा करना है)।
सूचना प्राप्त करने की समय सीमा
- आवेदन जमा करने की तिथि से 30 दिन के भीतर।
- यदि सूचना किसी व्यक्ति के जीवन व स्वतंत्रता से संबंधित है तो 48घण्टे के भीतर।
- उपरोक्त दोनों मामलों में 5 दिन का समय जोड़ा जाए यदि आवेदन, सहायक लोक सूचना अधिकारी के कार्यालय में जमा किया गया हो।
- यदि किसी मामले में तीसरे पक्ष की संलग्नता या उसकी उपस्थिति अनिवार्य है तो सूचना प्राप्ति की समय-सीमा 40 दिन होगी (अधिकतम अवधि+ तीसरे पक्ष को उपस्थित होने के लिए दिया गया समय)।
- विनिर्दिष्ट अवधि के भीतर सूचना प्रदान करने में असफल रहने पर उसे सूचना देने से इंकार माना जाएगा।
आवेदन शुल्क
- निर्धारित आवेदन शुल्क निश्चित रूप से तार्किक होनी चाहिए।
- सूचना के लिए यदि अतिरिक्त शुल्क की आवश्यकता हो तो, आवेदक को पूर्ण आँकलन विवरण के साथ लिखित रूप में सूचित किया जाए।
- लोक सूचना अधिकारी द्वारा निर्धारित शुल्क के बारे में पुनर्विचार के लिए उचित अपीलीय प्राधिकार से आवेदन किया जा सकता है।
- गरीबी रेखा से नीचे आने वाले समुदाय के लोगों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- यदि लोक सूचना अधिकारी निर्धारित समय-सीमा के भीतर सूचना उपलब्ध कराने में
असफल रहते हैं तो आवेदक को सूचना निःशुल्क उपलब्ध करानी होगी।
बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, के विभिन्न कार्यालयों के लिए सहायक जन सूचना अधिकारी, जन सूचना अधिकारी तथा उनके अपीलीय जन सूचना अधिकारी
- अधिक जानकारी के लिये (यहाँ) क्लिक करें |
सूचना का अधिकार (RTI) के अंतर्गत सूचना प्राप्त करने के लिये आवेदन की प्रक्रिया ,समय सीमा व शुल्क
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:34 PM
Rating:
2 comments:
Bhaisaheb aapne mere man me ek prabal ichchha utpanna kar di hai...ki jeevan ki poori saanse kharch hone se pahle ek bar aap se milkar aapko naman karna chahunga.
Ashutosh shrivas
Banda
9451881428
धन्यवाद....! शीघ्र ही बाँदा आकर आपसे मुलाक़ात करूँगा !
Post a Comment