- बीएसए काउसिंलिंग और अभिलेखों की जांच 24 जून तक करेंगे
- उसके बाद तबादला सूची तैयार करके सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को देंगे
- तबादले की सूची जुलाई के पहले हफ्ते में जारी होने की संभावना है
इलाहाबाद । प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय तबादले के लिए काउसिंलिंग प्रदेश के सभी जिलों के बीएसए कार्यालय पर मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हो गई है। इस दौरान शिक्षक/शिक्षिकाएं अपने सभी मूल प्रमाण पत्र सहित अन्य जानकारियों के साथ बीएसए कार्यालय पर सुबह से पहुंचने लगे। इस काउसिंलिंग में वह भी शिक्षक/शिक्षिकाएं शामिल होंगे जिनका डाटा शो नहीं कर रहा था और उन्होंने बीएसएस कार्यालय में सीधे तबादले के लिए आवेदन पत्र जमा किया था। बीएसए तबादले के आवेदन करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं की काउसिंलिंग और अभिलेखों की जांच 24 जून तक करेंगे। उसके बाद तबादला सूची तैयार करके सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद को देंगे। इसके बाद तबादले की सूची जुलाई के पहले हफ्ते में जारी होने की संभावना है। उधर, तबादले के लिए सबसे अधिक आनलाइन आवेदन पत्र गौतमबुद्ध नगर, जालौन, लखनऊ, झांसी, कन्नौज, मेरठ और कानपुर नगर के लिए आये हुए हैं, जबकि छोटे जिलों में कम शिक्षक/शिक्षिकाओं ने तबादले की मांग की है। (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)
1 comment:
which dosuments are required for the counselling?
Post a Comment