बीटीसी : जुलाई से नए सत्र के लिए आवेदन
- 30 हजार सीटों पर मिलेगा प्रवेश
- डायटों में बढ़ेंगी 1400 सीटें
लखनऊ।
बीटीसी सत्र नियमित करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया जुलाई से शुरू करने की
तैयारी है। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
(एससीईआरटी) ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। एससीईआरटी की मंशा है कि जुलाई
में प्रवेश प्रक्रिया तो अक्तूबर से हर हाल में सत्र शुरू कर दिया जाए,
जिससे समय पर कोर्स पूरा हो सके। प्रदेश में फिलहाल सरकारी कॉलेजों में
बीटीसी की 11,800 तो निजी में 18,250 सीटें हैं।
प्रदेश
में हर साल प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों से 14,000 शिक्षक रिटायर हो
रहे हैं। वहीं, करीब पौने तीन लाख शिक्षकों की पहले से ही कमी है। राज्य
सरकार चाहती है कि जितने शिक्षक हर साल रिटायर हो रहे हैं, कम से कम उन
पदों पर हर हाल में नियुक्तियां हो जाएं। इसके लिए बीटीसी सत्र नियमित करने
की योजना है।
- डायटों में बढ़ेंगी 1400 सीटें
एससीईआरटी
ने श्रावस्ती, हमीरपुर, फर्रुखाबाद, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, संतकबीरनगर और
चंदौली में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 200- 200 बीटीसी
सीटों के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को प्रस्ताव भेजा
है। इस हिसाब से 1400 सीटें और बढ़ जाएंगी।(साभार-अमर उजाला)
बीटीसी : जुलाई से नए सत्र के लिए आवेदन
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:09 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment