टीईटी में अब परीक्षार्थियों के अबूझ सवाल
इलाहाबाद : राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) संपन्न हो
जाने के बाद अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का इम्तहान है।
वेबसाइट पर उत्तर माला लोड हो जाने के बाद कई परीक्षार्थियों ने प्रश्न और
उनके उत्तरों पर सवाल उठाए हैं। अधिकारियों के अनुसार परीक्षा में
पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह व्यवस्था की गई है। जिन सवालों को लेकर
परीक्षार्थियों को भ्रम होगा, उन्हें संतुष्ट किया जाएगा। टीईटी में
प्रश्नों और उत्तरों को लेकर आपत्तियां लेने का क्रम शनिवार से प्रारंभ हो
गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने एक दिन पहले ही उत्तर माला
वेबसाइट पर डाल दी थी कि परीक्षार्थी अपनी कार्बन कापी से उसका मिलान कर
सकें। इससे परीक्षार्थियों को मिलने वाले अंकों का अनुमान वे स्वयं ही कर
सकेंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की सचिव नीना श्रीवास्तव ने
आनलाइन आई आपत्तियों का निरीक्षण स्वयं भी किया। हालांकि आपत्तियों को
विशेषज्ञों के बीच रखा जाएगा। रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं नवल किशोर ने
बताया कि शनिवार को दस परीक्षार्थियों ने आपत्तियां दाखिल की हैं। उन्होंने
फिलहाल किन प्रश्नों पर आपत्तियां आईं हैं, उनका खुलासा करने से इनकार
किया। (साभार-:-दैनिक जागरण)
टीईटी में अब परीक्षार्थियों के अबूझ सवाल
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:39 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment