38 जिलों में डायट की तर्ज पर बायट खोले जाने की तैयारी हेतु एससीईआरटी ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
मिनी डायट से बदलेगी शिक्षक ट्रेनिंग की दिशा
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश में शिक्षक ट्रेनिंग की दिशा बदलने वाली है। शिक्षकों को आधुनिक विधा से वाकिफ कराने के लिए 38 जिलों के पिछड़े ब्लॉकों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की तर्ज पर ब्लॉक इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजूकेशन (बीआईटीई) सेंटर खोले जाने की तैयारी है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। इसके भवन निर्माण पर 10 लाख और अन्य कार्यों पर 5 लाख रुपये खर्च होंगे। भारत सरकार से राशि मिलने के बाद इस दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद शिक्षकों का प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया गया है। अधिनियम में प्रावधान किया गया है कि 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को अच्छी और गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसलिए भारत सरकार ने राज्यों को सुझाव दिया था कि वे पिछड़े ब्लॉकों पर डायट की तर्ज पर मिनी डायट खोलने का प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। एससीईआरटी ने इसके आधार पर ही प्रदेश के 38 जिलों के पिछड़े ब्लॉकों में मिनी डायट खोलने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा है। मिनी डायट में 50 शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के साथ रहने की भी व्यवस्था होगी। शिक्षकों को प्रशिक्षण राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से निर्धारित कैरिकुलम के आधार पर दिया जाएगा।
38 जिलों में डायट की तर्ज पर बायट खोले जाने की तैयारी हेतु एससीईआरटी ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
5:16 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment