टीईटी : 7 से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : 21 से 28 जनवरी
    गलत आवेदनों का संशोधन : 31 जनवरी तक
    परीक्षा होगी : 22-23 फरवरी को
    रिजल्ट : 27 मार्च तक
    प्रमाण पत्र जारी : 29 मार्च तक
    ऑनलाइन आंसर जारी : 25 फरवरी
    आपत्तियां मांगी जाएंगी : 28 फरवरी तक
    संशोधित आंसर की : 10 मार्च तक


    लखनऊ । टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) के लिए विज्ञापन सात जनवरी को जारी होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 21 जनवरी तक निर्धारित की गई है। परीक्षा कार्यक्रम को शासन ने मंजूरी दे दी है। पूर्व में टीईटी का परीक्षा कार्यक्रम 10 दिसंबर से तैयार किया गया था। उस समय एनआईसी ने परीक्षा कराने में असमर्थता जताई थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा का नया प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा था, जिसे शुक्रवार को शासन ने मंजूर कर लिया। नए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण 21 से 28 जनवरी तक होंगे। 31 जनवरी तक गलत आवेदन करने वालों को संशोधन का समय दिया जाएगा। परीक्षा 22-23 फरवरी को होगी। रिजल्ट 27 मार्च व 29 मार्च तक प्रमाण पत्र जारी होगा । 25 फरवरी को ऑनलाइन आंसर की जारी कर दी जाएगी। इस पर 28 फरवरी तक आपत्तियां मांगी जाएंगी। संशोधित आंसर की 10 मार्च तक जारी कर दी जाएगी।


    खबर साभार : अमर उजाला


    • आवेदन के लिए योग्यता
    यूपीटीईटी में आवेदन के लिए इस बार अर्हता में कुछ बदलाव किया गया है। अब यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्था से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक अथवा परास्नातक वाले भी पात्र होंगे। इसके अलावा यूजीसी से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (एससीएसटी, ओबीसी, विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित एवं भूतपूर्व सैनिक (स्वयं)) के अभ्यर्थियों को पांच प्रतिशत की छूट होगी।



                                              साभार: डेली न्यूज एक्टिविस्ट

    Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
    टीईटी : 7 से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया Reviewed by Brijesh Shrivastava on 9:37 AM Rating: 5

    2 comments:

    Unknown said...

    bahut achha am hamari bari

    Unknown said...

    bharti bhi karoge ki nahi

    Contact Form

    Name

    Email *

    Message *

    Powered by Blogger.