टीईटी में 82 नंबर पाने वाले भी होंगे पास : एनसीटीई ने जारी किया आदेश


इलाहाबाद । राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने टीईटी एवं सीटीईटी में आरक्षित श्रेणी में 150 में से 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थी भी पास माने जाएंगे। इस बारे एनसीटीई ने प्रदेश बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा सचिव को भेजे अलग-अलग पत्र में टीईटी में आरक्षित कोटे के अभ्यर्थियों को 150 में से 82 अंक मिलने पर भी सफल घोषित करने को कहा है।

यूपीटीईटी में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी भागीरथी सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर 150 में 82 अंक मिलने पर टीईटी में सफल घोषित करने की मांग की थी। कोर्ट के निर्णय के आधार पर एनसीटीई ने सीटीईटी एवं टीईटी में आरक्षित वर्ग में 82 अंक अर्थात 54.67 फीसदी अंक पाने पर भी सफल घोषित करने का आदेश जारी किया। कोर्ट और एनसीटीई ने 54.67 फीसदी को पूर्णांक जारी करते हुए 55 फीसदी मान लिया है।


(खबर साभार : अमर उजाला)

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
टीईटी में 82 नंबर पाने वाले भी होंगे पास : एनसीटीई ने जारी किया आदेश Reviewed by Brijesh Shrivastava on 10:59 AM Rating: 5

2 comments:

Unknown said...
This comment has been removed by the author.
Unknown said...

samany varg ko bhi kuchh chhut de dijiye.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.