प्राथमिक विद्यालय के बच्चे बोलेंगे अंग्रेजी
- सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग
- बीएसए और डायट के प्राचार्यों को निर्देश जारी
लखनऊ | कान्वेंट स्कूलों की तरह प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी अंग्रेजी में दक्षता हासिल कर सकें, इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों को इंगलिश स्पीकिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी ।
इस योजना के तहत ब्लाक स्तर पर मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएंगेजो ट्रेनिंग हासिल करने के बाद प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई चक्रों में आयोजित होगा । इसी को लेकर सर्व शिक्षा अभियान ने प्रदेश के सभी बीएसए और डायट प्राचार्य को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं ।
जिले के प्राइमरी और उच्च प्राइमरी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे भी अब अंग्रेजी में फटाफट बात कर सकेंगे । सर्वशिक्षा अभियान के अंग्रेजी विषयक प्रशिक्षण के तहत प्रदेश के सभी जिलों में प्राथमिक स्तर पर अंग्रेजी शिक्षण के लिए तैनात किए गए बीआरसी, यूआरसी और एबीआरसी को ट्रेनिंग दी जाएगी ।
इन सभी को इलाहबाद के आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान में चार दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी । इसके बाद यह भी अपने-अपने ब्लाक में आकर शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे ताकि विद्यालय में अंग्रेजी दक्षता बढ़ सके ।
एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के जरिए शिक्षकों को ट्रेनिग मिलेगी और जिले के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र बेहतर अंग्रेजी बोल सकेंगे ।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
प्राथमिक विद्यालय के बच्चे बोलेंगे अंग्रेजी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
5:25 PM
Rating:
2 comments:
In my opinion government should address the basic needs of the school first. there is no proper toilets in schools(although in papers every school has working toilets). Children sit on the floor often without any "tat".I know few school where the only handpump is also out order. If even safe and pure water is not available then what's the use to teach "fluent" English as convent .
Post a Comment