72825 शिक्षकों की भर्ती की तीसरी काउंसिलिंग के लिए मेरिट जारी : 5 से 13 नवंबर तक काउंसिलिंग
कब-किसकी काउंसिलिंग
- पांच नवंबर : विशेष आरक्षित श्रेणी के तहत विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी तथा शिक्षामित्र श्रेणी के सभी महिला व पुरुष अभ्यर्थी
- छह नवंबर : महिला/कला/अनारक्षित कट आफ श्रेणी के सभी अभ्यर्थी
- सात नवंबर : महिला/कला/एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी
- आठ नवंबर : महिला/विज्ञान/अनारक्षित कट आफ श्रेणी के समस्त अभ्यर्थी
- नौ नवंबर : महिला/विज्ञान/एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी
- 10 नवंबर : पुरुष/कला/अनारक्षित कट आफ श्रेणी के सभी अभ्यर्थी
- 11 नवंबर : पुरुष/कला/एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी
- 12 नवंबर : पुरुष/विज्ञान/अनारक्षित कट आफ श्रेणी के सभी अभ्यर्थी
- 13 नवंबर : पुरुष/विज्ञान/एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी के समस्त अभ्यर्थी
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए तीसरी
काउंसिलिंग अब तीन की बजाय पांच नवंबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक चलेगी।
तीसरी काउंसिलिंग के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
(एससीईआरटी) ने जिलेवार और आरक्षण श्रेणीवार कट ऑफ मेरिट रविवार शाम जारी
कर दी है। कट ऑफ मेरिट उप्र बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/
पर प्रदर्शित करने के साथ ही सभी
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को भी जारी कर दी गई है। कट ऑफ
मेरिट सूची जारी करने में विलंब के चलते काउंसिलिंग की तिथि को दो दिन आगे
बढ़ाने का फैसला किया गया है। पहले तीसरी काउंसिलिंग की तिथि तीन से 12
नवंबर तय की गई थी। तीसरी काउंसिलिंग के लिए विशेष आरक्षण श्रेणी की उपलब्ध
सीटों के 20 गुना और शेष श्रेणियों के 10 गुना अभ्यर्थी बुलाये गए हैं।
तीसरी काउंसिलिंग के लिए 30035 पद खाली हैं। बहराइच, लखीमपुर खीरी, गोंडा,
बलरामपुर, महाराजगंज, शाहजहांपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर जिलों में ज्यादा
पद खाली हैं। शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग में अब अभ्यर्थियों को अपने मूल
प्रमाण पत्र जमा तो नहीं करने होंगे लेकिन काउंसिलिंग के समय उन्हें लेकर
उपस्थित होना पड़ेगा। अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों व अंकपत्रों की
छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित कराकर जमा कर सकेंगे।
काउंसिलिंग के दौरान राजपत्रित अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित छायाप्रतियां ले ली जाएंगी और उनका मिलान अभ्यर्थी की मूल प्रतियों से किया जाएगा। मिलान के बाद मूल प्रतियां वापस कर दी जाएंगी। कट आफ मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों को अपने आवेदित जिले के डायट में तिथिवार कार्यक्रम के मुताबिक पूर्वाह्न् 10 बजे उपस्थित होना होगा। this post is being copied from http://news.primarykamaster.com/
काउंसिलिंग के लिए उन्हें अपने सभी मूल शैक्षिक, प्रशिक्षण, आरक्षण या विशेष आरक्षण, निवास व पहचान प्रमाणपत्रों, उनकी अभिप्रमाणित छायाप्रतियों, पासपोर्ट आकार की दो रंगीन फोटोग्राफ लाने होंगे। आवेदित जिले की संबंधित श्रेणी की कट ऑफ मेरिट में होने के बावजूद यदि किसी अभ्यर्थी का नाम औपबंधिक काउंसिलिंग लिस्ट में न होने की स्थिति में नहीं है तो वह अपने शैक्षिक व अन्य जरूरी अभिलेखों के साथ अपना प्रत्यावेदन 12 नवंबर की शाम पांच बजे तक डायट और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे सकते हैं।
काउंसिलिंग के दौरान राजपत्रित अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित छायाप्रतियां ले ली जाएंगी और उनका मिलान अभ्यर्थी की मूल प्रतियों से किया जाएगा। मिलान के बाद मूल प्रतियां वापस कर दी जाएंगी। कट आफ मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों को अपने आवेदित जिले के डायट में तिथिवार कार्यक्रम के मुताबिक पूर्वाह्न् 10 बजे उपस्थित होना होगा। this post is being copied from http://news.primarykamaster.com/
काउंसिलिंग के लिए उन्हें अपने सभी मूल शैक्षिक, प्रशिक्षण, आरक्षण या विशेष आरक्षण, निवास व पहचान प्रमाणपत्रों, उनकी अभिप्रमाणित छायाप्रतियों, पासपोर्ट आकार की दो रंगीन फोटोग्राफ लाने होंगे। आवेदित जिले की संबंधित श्रेणी की कट ऑफ मेरिट में होने के बावजूद यदि किसी अभ्यर्थी का नाम औपबंधिक काउंसिलिंग लिस्ट में न होने की स्थिति में नहीं है तो वह अपने शैक्षिक व अन्य जरूरी अभिलेखों के साथ अपना प्रत्यावेदन 12 नवंबर की शाम पांच बजे तक डायट और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे सकते हैं।
खबर साभार : दैनिक जागरण
खबर साभार : अमर उजाला
खबर साभार : हिन्दुस्तान
- 4 अंक गिरी प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिटतीसरी काउंसलिंग की मेरिट जारी
- रिक्त पदों के लिए जारी हुई मेरिट
- काउंसलिंग में बुलाए 10 गुना अभ्यर्थी पांच से 13 के बीच काउंसलिंग
लखनऊ
(ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में तीसरे
चरण की काउंसलिंग के लिए मेरिट रविवार को जारी कर दी गई है। दूसरी की
अपेक्षा तीसरी मेरिट चार अंक गिर गई है। सामान्य महिला कला वर्ग की कुशीनगर
में 103 व सामान्य पुरुष कला की सीतापुर व लखीमपुर में 113 अंक मेरिट गई
है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने तीसरे चरण
में 30,035 रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग सोमवार के बजाय 5 से 13 नवंबर कर
दी है। मेरिट ऑनलाइन वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर देखी जा
सकेगी।
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में तीसरे चरण की
काउंसलिंग में 30035 पदों के लिए 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
एससीआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम के मुताबिक पदों की संख्या में थोड़ा
बहुत अंतर हो सकता है। काउंसलिंग में सामान्य वर्ग के 10 गुना और आरक्षित
वर्ग के 20 गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया गया है।
- कहां कितनी न्यूनतम मेरिट
- महिला कला सामान्य103 कुशीनगर
- महिला एससी83 लखीमपुर
- महिला एसटी83 सुल्तानपुर
- महिला ओबीसी97 लखीमपुर
---------------------------------------------- - पुरुष कला सामान्य113 सीतापुर व लखीमपुर
- पुरुष कला एससी100 सीतापुर
- पुरुष एसटी83 बहराइच
- पुरुष ओबीसी109 लखीमपुर
- महिला विज्ञान सामान्य101 कुशीनगर
- महिला एससी83 इलाहाबाद
- महिला एसटी83 कौशांबी व कुशीनगर
- महिला ओबीसी85 लखीमपुर
------------------------------------------ - पुरुष विज्ञान सामान्य113 बहराइच
- पुरुष एससी94 लखीमपुर
- पुरुष एसटी83 गाजीपुर
- पुरुष ओबीसी108 लखीमपुर
- 5 नवंबर : विशेष आरक्षित श्रेणी, निशक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों, शिक्षा मित्र के सभी श्रेणी की महिला व पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
- 6 नवंबर : सामान्य महिला कला।
- 7 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी महिला कला।
- 8 नवंबर : सामान्य महिला विज्ञान
- 9 नवंबर : एससी, एसटी, ओबीसी महिला विज्ञान
- 10 नवंबर : सामान्य पुरुष कला
- 11 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी पुरुष कला
- 12 नवंबर : सामान्य पुरुष विज्ञान
- 13 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी पुरुष विज्ञान वर्ग की काउंसलिंग होगी।
खबर साभार : अमर उजाला
खबर साभार : हिन्दुस्तान
72825 शिक्षकों की भर्ती की तीसरी काउंसिलिंग के लिए मेरिट जारी : 5 से 13 नवंबर तक काउंसिलिंग
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:59 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment