अभियान हमारा सहयोग आपका : आपका सक्रिय सहयोग चाहिए और क्षेत्र भी आपकी पसंद कर
∎ प्राइमरी का मास्टर के साथ बहुत से साथी अब तक कदम से कदम मिलाकर चलाते आयें हैं। कुछ साथी एडमिन सहयोग के रूप में तो कुछ कभी विषय विशेष पर तात्कालिक सक्रिय रूप से साथ देते रहें हैं। यह हमारी ही कमी रही है कि अपनी निजी और विभागीय उतरदायित्वों के चलते हम उन साथियों का उतना सक्रिय सहयोग नहीं ले सके, जितना हमने पूर्व मे सोच रखा था।
1- शिक्षण विधियाँ, शिक्षण मे आने वाली समस्याए, परिषदीय सभी कक्षाओं की पाठ योजनाओं का पावर पॉइंट और वीडियो इंटरनेट संकलन और शिक्षण नवाचार।
2- जिन बच्चों के साथ हम अपना अधिकतम समय बिताते हैं, उनकी क्षमताओं को सवारने और सजाने के लिए "दीवार पत्रिका" एक अनूठा और सबसे सस्ता प्रयोग है। कोशिश है कि सभी जनपदों के कम से कम बीस जूनियर विद्यालयों मे यह अभियान धरातल पर उतारा जा सके। कैसे और क्या करना है यह बातें आगे होती रहेंगी।
3- साहित्य प्रेमी और लेखकीय क्षमता से भरपूर साथी लोगों का एक सक्रिय पूल बनाना और उनके संकलन को पहचान और परस्पर सहयोग से परस्पर स्तरीय और समुन्नत बनाने का प्रयास।
4- सूचना का अधिकार को लेकर विधि दक्ष और आरटीआई (RTI) एक्टिविस्ट साथियों का एक दबाव समूह बनाना। जिससे अपने विभाग मे पारदर्शिता और सुचिता कायम रखने मे मदद मिल सके।
5- और इतनी झंझटों के बाद थोड़ा मन और शरीर को आराम और मनोरंजन की भरपूर खुराक भी चाहिए। तो ईके हास्य में माहिर लोगों का भी एक समूह बनाना। जोक, चुट्कुले, हास्य वीडियो आदि का कॉकटेल। :)
6- blogger.com पर ब्लॉग पोस्ट बनाने मे दक्ष साथियों की भी आवश्यकता।
► इन सभी प्रयासों को धरातल पर लाने के लिए सक्रिय और दक्ष साथियों के साथ साथ जुनून भी हम सबको लाना होगा। हर क्षेत्र मे हाथ लगाने से अच्छा है कि कम से कम एक या दो क्षेत्र में ही हम प्रयास करें, यदि इससे संबन्धित कोई पूर्व प्रयास आपके पास है तो उसे praveentrivedi009@gmail.com पर मेल करें। और यदि आप उस पर कोई विचार देना चाहें तो 94154-82584 पर फोन भी कर सकते हैं। फोन पर संक्षेप मे ही अपनी बात कहें। विस्तार से कहने के लिए ई मेल का प्रयोग करें। यदि आप सक्रिय रूप से इन ऊपर के क्षेत्र मे किसी एक या दो मे जुड़ना चाहें तो नीचे दिये गए इस फॉर्म मे अपनी रुचि स्पष्ट रूप से जाहिर कर सकते हैं।
यदि यहाँ इस फॉर्म को भरने में कोई दिक्कत हो रही हो तो इस लिंक को चटका कर भी सीधे भर सकते हैं।
आपका दिन शुभ हो इस भावना के साथ!
एडमिन टीम
प्राइमरी का मास्टर
► लेकिन आपसी सहयोग का यह कारवां बस रुकना नहीं चाहिए और थमना भी नहीं चाहिए। और इसके लिए परस्पर सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है। शिक्षण अनुभवों और विभागीय जानकारियों के बाद हमने और चार क्षेत्र चुने हैं। जिन पर आगे काम करने की भरपूर जरूरत समझ आ रही है।
1- शिक्षण विधियाँ, शिक्षण मे आने वाली समस्याए, परिषदीय सभी कक्षाओं की पाठ योजनाओं का पावर पॉइंट और वीडियो इंटरनेट संकलन और शिक्षण नवाचार।
2- जिन बच्चों के साथ हम अपना अधिकतम समय बिताते हैं, उनकी क्षमताओं को सवारने और सजाने के लिए "दीवार पत्रिका" एक अनूठा और सबसे सस्ता प्रयोग है। कोशिश है कि सभी जनपदों के कम से कम बीस जूनियर विद्यालयों मे यह अभियान धरातल पर उतारा जा सके। कैसे और क्या करना है यह बातें आगे होती रहेंगी।
3- साहित्य प्रेमी और लेखकीय क्षमता से भरपूर साथी लोगों का एक सक्रिय पूल बनाना और उनके संकलन को पहचान और परस्पर सहयोग से परस्पर स्तरीय और समुन्नत बनाने का प्रयास।
4- सूचना का अधिकार को लेकर विधि दक्ष और आरटीआई (RTI) एक्टिविस्ट साथियों का एक दबाव समूह बनाना। जिससे अपने विभाग मे पारदर्शिता और सुचिता कायम रखने मे मदद मिल सके।
5- और इतनी झंझटों के बाद थोड़ा मन और शरीर को आराम और मनोरंजन की भरपूर खुराक भी चाहिए। तो ईके हास्य में माहिर लोगों का भी एक समूह बनाना। जोक, चुट्कुले, हास्य वीडियो आदि का कॉकटेल। :)
6- blogger.com पर ब्लॉग पोस्ट बनाने मे दक्ष साथियों की भी आवश्यकता।
► इन सभी प्रयासों को धरातल पर लाने के लिए सक्रिय और दक्ष साथियों के साथ साथ जुनून भी हम सबको लाना होगा। हर क्षेत्र मे हाथ लगाने से अच्छा है कि कम से कम एक या दो क्षेत्र में ही हम प्रयास करें, यदि इससे संबन्धित कोई पूर्व प्रयास आपके पास है तो उसे praveentrivedi009@gmail.com पर मेल करें। और यदि आप उस पर कोई विचार देना चाहें तो 94154-82584 पर फोन भी कर सकते हैं। फोन पर संक्षेप मे ही अपनी बात कहें। विस्तार से कहने के लिए ई मेल का प्रयोग करें। यदि आप सक्रिय रूप से इन ऊपर के क्षेत्र मे किसी एक या दो मे जुड़ना चाहें तो नीचे दिये गए इस फॉर्म मे अपनी रुचि स्पष्ट रूप से जाहिर कर सकते हैं।
यदि यहाँ इस फॉर्म को भरने में कोई दिक्कत हो रही हो तो इस लिंक को चटका कर भी सीधे भर सकते हैं।
आपका दिन शुभ हो इस भावना के साथ!
एडमिन टीम
प्राइमरी का मास्टर
अभियान हमारा सहयोग आपका : आपका सक्रिय सहयोग चाहिए और क्षेत्र भी आपकी पसंद कर
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
11:57 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment