शिक्षक भर्ती को चौथी काउंसिलिंग नौ से 14 जनवरी तक : सामान्य वर्ग 105 अंक और आरक्षित वर्ग 97 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थी ले सकेंगे हिस्सा



पूर्व की काउंसिलिंग में डायट में प्रमाणपत्र जमा करने वाले अभ्यर्थी यदि चाहें तो चौथी काउंसिलिंग के लिए अपने प्रमाणपत्र वापस ले सकते हैं। ऐसा करने पर उनका चयन निरस्त नहीं माना जाएगा।
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथी काउंसिलिंग नौ से 14 जनवरी तक सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों पर होगी। इस बारे में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो को निर्देश जारी कर दिया है। 

दिशा-निर्देशों के मुताबिक सामान्य और आरक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नौ, 10 व 11 जनवरी को होगी। सामान्य और आरक्षित श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 12, 13 व 14 जनवरी को होगी। चौथी काउंसिलिंग में टीईटी 2011 में न्यूनतम 105 अंक तक पाने वाले सामान्य वर्ग और 97 अंक तक पाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी सात जनवरी की शाम से बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से काउंसिलिंग कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पूर्व की काउंसिलिंग में डायट में प्रमाणपत्र जमा करने वाले अभ्यर्थी यदि चाहें तो चौथी काउंसिलिंग के लिए अपने प्रमाणपत्र वापस ले सकते हैं। ऐसा करने पर उनका चयन निरस्त नहीं माना जाएगा।
खबर साभार : दैनिक जागरण


  • प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती :  चौथी काउंसलिंग 9 से 14 तक
  • सामान्य में 105 व आरक्षित में 97 अंक वाले होंगे पात्र
  • वेबसाइट पर भी डाली जाएगी पात्रों की सूची
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में खाली पदों के लिए चौथी काउंसलिंग 9 से 14 जनवरी तक होगी। इसके लिए सामान्य वर्ग में न्यूनतम 105 और आरक्षित वर्ग में 97 अंक वाले पात्र होंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। वेबसाइट    http://upbasiceduboard.gov.in   से 7 से 14 जनवरी तक काउंसलिंग कार्ड लोड किए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में 9 से 11 जनवरी तक टीईटी में न्यूनतम 105 अंक पाने वाले सामान्य वर्ग के पुरुष व 97 अंक पाने वाले आरक्षित वर्ग के पुरुष तथा 12 से 14 जनवरी तक 105 अंक पाने वाली सामान्य वर्ग की महिला और 97 अंक पाने वाली आरक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। काउंसलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल शैक्षिक, प्रशिक्षण, आरक्षण, विशेष आरक्षण, निवास प्रमाण-पत्र, पहचान प्रमाण-पत्रों तथा उनकी स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति, पासपोर्ट साइज की दो नवीनतम रंगीन फोटो के साथ भरे गए फॉर्म वाले जिलों में संबंधित डायटों पर सुबह 10 बजे से पहुंचना होगा। काउंसलिंग रिक्त पदों के सापेक्ष की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व की काउंसलिंग में मूल प्रमाण पत्र जमा कर दिए हैं, वे उसे वापस ले सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की पात्रता निरस्त नहीं की जाएगी।
एससईआरटी तीन चरणों की काउंसलिंग में पाए गए पात्रों की सूची भी वेबसाइट पर डालेगा। अभ्यर्थी इसे देख सकेंगे। इसके आधार पर वे संबंधित जिलों में अपना मूल प्रमाण पत्र जमा करते हुए नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकेंगे। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के सात दिन के अंदर उन्हें संबंधित स्कूलों में जॉइन करना होगा। 
खबर साभार : अमर उजाला 

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
शिक्षक भर्ती को चौथी काउंसिलिंग नौ से 14 जनवरी तक : सामान्य वर्ग 105 अंक और आरक्षित वर्ग 97 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थी ले सकेंगे हिस्सा Reviewed by Brijesh Shrivastava on 8:36 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.