विशिष्ट बीटीसी पास अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ खोला : 15000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में उपेक्षा को लेकर आक्रोश
इलाहाबाद : सहायक शिक्षकों के पद पर समायोजन को लेकर 2007-2008 के विशिष्ट बीटीसी और टीईटी पास अभ्यर्थियों ने प्रदेशव्यापी आंदोलन की कवायद तेज कर दी है। साथ ही हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाने की तैयारी की जा रही है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि 15000 सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती में उनकी उपेक्षा की जा रही है। विशिष्ट बीटीसी पास अभ्यर्थियों ने सरकार से अनुभव और प्रशिक्षण की वरिष्ठता को देखते हुए तवज्जो देने की मांग की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार द्वारा उन्हें बाकायदा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के मानकों के तहत प्रशिक्षण दिया गया था। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या नौ हजार है। प्रशिक्षण के दौरान छह महीने तक 2500 रुपये प्रति माह मानदेय का भुगतान भी किया गया था। ऐसे में उनकी दावेदारी बीटीसी और टीईटी पास अभ्यर्थियों की तुलना में अधिक बनती है। विशिष्ट बीटीसी पास अभ्यर्थी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह की मांग है कि अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के मानकों के प्रशिक्षण प्राप्त किया है। ऐसे में उन्हें पूर्व के नियमों के तहत समायोजित किया जाए।
विशिष्ट बीटीसी पास अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ खोला : 15000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में उपेक्षा को लेकर आक्रोश
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:56 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:56 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment