12वीं तक हर स्कूल का तैयार होगा यू-डायस : 30 तक विद्यालयों में पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश
लखनऊ (डीएनएन)। सर्वशिक्षा अभियान के तहत राज्य परियोजना निदेशक ने वर्ष
2015-16 के लिए यूनिफाइड डायस (यू-डायस) की समय सारिणी निर्धारित कर दी है।
इसमें जिलों के कक्षा 1 से 12 तक के सभी परिषदीय, माध्यमिक, राजकीय,
मान्यता प्राप्त अनुानित एवं गैर अनुदानित, केंद्रीय विद्यालयों, केजीबीवी
सहित समाज कल्याण आदि के विद्यालयों का डाटा कैप्चर भेजने के निर्देश दिए
गए हैं। ब्लॉक स्तर पर इस फॉर्म भरने के लिए सभी प्रधानाध्यापकों एवं
कार्यवाहक प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस संबंध में राज्य
परियोजना निदेशक शीतल वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश
जारी कर दिए हैं।
हर साल सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय सांख्यिकी रिपोर्ट तैयार की जाती है। इस वर्ष भी इसे तैयार किया जाना है। लेकिन विगत वर्षों की रिपोर्ट में यह पाया गया कि सभी विद्यालयों से डाटा कैप्चर फार्मेट प्रपत्र एकत्रित नहीं किए गए। खासकर मान्यता प्राप्त विद्यालयों इनमें माध्यमिक स्कूलों से भरे हुए प्रपत्र प्राप्त नहीं होते। जिससे नामांकन की पूरी स्थिति नहीं मिल पाती और प्रदेश के शैक्षिक इंडीकेटर सही रूप में सामने नहीं आ पाते। इसलिए स्कूल डायरेक्ट्री में वर्णित सभी विद्यालयों के भरे हुए यू-डायस डाटा प्रापत्र प्राप्त करना जरूरी है।
हर साल सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय सांख्यिकी रिपोर्ट तैयार की जाती है। इस वर्ष भी इसे तैयार किया जाना है। लेकिन विगत वर्षों की रिपोर्ट में यह पाया गया कि सभी विद्यालयों से डाटा कैप्चर फार्मेट प्रपत्र एकत्रित नहीं किए गए। खासकर मान्यता प्राप्त विद्यालयों इनमें माध्यमिक स्कूलों से भरे हुए प्रपत्र प्राप्त नहीं होते। जिससे नामांकन की पूरी स्थिति नहीं मिल पाती और प्रदेश के शैक्षिक इंडीकेटर सही रूप में सामने नहीं आ पाते। इसलिए स्कूल डायरेक्ट्री में वर्णित सभी विद्यालयों के भरे हुए यू-डायस डाटा प्रापत्र प्राप्त करना जरूरी है।
12वीं तक हर स्कूल का तैयार होगा यू-डायस : 30 तक विद्यालयों में पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:46 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment