खाली पदों पर 15 दिन में प्रशिक्षु शिक्षकों को दें तैनाती : सचिव बेसिक शिक्षा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया 15 दिन में पूरी करने के दिये निर्देश
- खाली पदों पर 15 दिन में प्रशिक्षु शिक्षकों को दें तैनाती
लखनऊ। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 15 दिन में पूरी करने के निर्देश दिए हैं। अब तक 56,725 प्रशिक्षु शिक्षकों ने ही स्कूलों में जॉइन किया है। उन्होंने कहा कि हर हाल में 15 दिनों के अंदर खाली पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों को तैनाती दे दी जाए। सूचना न देने वाले 30 जिलों के बीएसए को फटकार लगाते हुए उन्होंने अब तक जॉइन करने वालों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा। गुप्ताशिक्षा सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश भर के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से मुखातिब थे। उन्होंने एक-एक जिले से भर्ती प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। बीएसए और डायट प्राचार्यों से पूछा कि उनके यहां कितने पद भर गए हैं और कितने खाली हैं।
यह भी निर्देश दिया कि टीईटी प्रमाण पत्रों का मिलान किए बिना किसी को भी जॉइनिंग नहीं दी जाएगी। प्रमाण पत्र में गड़बड़ी होने पर जॉइनिंग तो रोकी ही जाएगी, ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि जिलेवार जॉइनिंग का ब्यौरा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को उपलब्ध करा दिया जाए जिससे उसे ऑनलाइन कर दिया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के 30 जिलों आगरा, मैनपुरी, मथुरा, फीरोजाबाद, अलीगढ़, बदायूं, पीलीभीत, मुरादाबाद, संभल, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, नोएडा, बागपत, हरदोई, उन्नाव, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशांबी, जालौन, गाजीपुर, आजमगढ़, बस्ती, अंबेडकर नगर, बहराइच, हमीरपुर, चित्रकूट व महोबा से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का ब्यौरा नहीं मिला है। सचिव बेसिक शिक्षा ने बीएसए को तत्काल सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
खबर साभार : अमर उजाला
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों
की भर्ती प्रक्रिया में कई काउंसिलिंग के बाद भी सीटें नहीं भर पा रही हैं।
इसलिए अब जिन जिलों में अभी तक सीटें खाली हैं वहां पर 15 दिन में भर्ती
प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश सोमवार को सचिव बेसिक शिक्षा हीरा लाल
गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए।सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग
के जरिए सचिव बेसिक शिक्षा हीरा लाल गुप्ता प्रदेश भर के बेसिक शिक्षा
अधिकारियों के साथ रूबरू हुए। उन्होंने प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की समीक्षा
की तो पाया कि 56,725 प्रशिक्षु शिक्षकों ने ही कार्यभार ग्रहण किया है।
शेष पद अभी रिक्त हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन जिलों में सीटें रिक्त
हैं, वहां 15 दिन में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
- शिक्षा मित्रों का समायोजन 30 जून तक
द्वितीय चरण के उन शिक्षा मित्रों के लिए अच्छी खबर है जिनकी नियुक्ति अभी
तक शिक्षक के पद पर नहीं हो सकी है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सचिव बेसिक
शिक्षा ने ऐसे शिक्षा मित्रों का समायोजन 30 जून तक करने के निर्देश दिए
हैं। अभी तक 91104 शिक्षा मित्रों में से 50 हजार शिक्षा मित्रों का
समायोजन हो सका है। 21 जिले ऐसे हैं जहां समायोजन में दिक्कतें आ रही हैं।
इसमें राजधानी भी शामिल है। इसलिए कहा गया है कि सेवानिवृत्त होने वाले
शिक्षकों, हेड टीचरों के खाली पदों पर उनका समायोजन कर दिया जाए।
खबर साभार : डीएनए
शिक्षकों के 16 हजार खाली पद जल्द भरेंगे
लखनऊ।
प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में बचे हुए 16 हजार
पदों पर जल्द भर्ती पूरी की जाएगी। वहीं, 30 जून को रिटायर हो रहे शिक्षकों
के खाली पदों के मुकाबले भी शिक्षामित्रों को समायोजित किया जाए। सोमवार
को जिलों के बीएसए के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में बेसिक शिक्षा विभाग
के सचिव एचएल गुप्ता ने ये निर्देश दिए। 30 जून तक शिक्षमित्रों का समायोजन
पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर पारदर्शिता बरतने के निर्देश देते हुए गुप्ता ने कहा कि इस माह रिटायर हो रहे लगभग 15 हजार शिक्षकों के खाली पदों पर समायोजित किए जाने वाले शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र एक जुलाई को ही दिया जाए। वहीं, प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में सहायक अध्यापकों व 25 हजार प्रधानाचार्यो की प्रोन्नति के बाद खाली हो रहे पदों पर भी शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाए। इस चक्र में 91 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन होना है।
शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर पारदर्शिता बरतने के निर्देश देते हुए गुप्ता ने कहा कि इस माह रिटायर हो रहे लगभग 15 हजार शिक्षकों के खाली पदों पर समायोजित किए जाने वाले शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र एक जुलाई को ही दिया जाए। वहीं, प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में सहायक अध्यापकों व 25 हजार प्रधानाचार्यो की प्रोन्नति के बाद खाली हो रहे पदों पर भी शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाए। इस चक्र में 91 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन होना है।
खाली पदों पर 15 दिन में प्रशिक्षु शिक्षकों को दें तैनाती : सचिव बेसिक शिक्षा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया 15 दिन में पूरी करने के दिये निर्देश
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:19 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment