शिक्षामित्रों के समायोजन की समय सीमा बढ़ा कर अब 30 जून तक : पदोन्नति से खाली पदों पर टिकी विभाग की आस

  • समय सीमा बढ़ी : शिक्षामित्रों का समायोजन अब 30 जून तक
  • अब तक 68 हजार समायोजित,
  •  प्रशिक्षु शिक्षकों के 56725 पद भरे
  • 30 जिलों ने तय प्रारूप पर नहीं भेजा नियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों का ब्योरा




शिक्षकों के पद कम पड़ जाने की वजह से शिक्षामित्रों के दूसरे बैच के समायोजन की चुनौती से जूझ रहे बेसिक शिक्षा विभाग ने अब इसके लिए समयसीमा को बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए पहले 31 मई अंतिम तारीख तय की गई थी। विभाग को समय सीमा बढ़ाने का फैसला इसलिए करना पड़ा है क्योंकि दूसरे बैच के लगभग 90 हजार शिक्षामित्रों में से अब तक तकरीबन 68 हजार ही समायोजित किये जा सके हैं। 

सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के दौरान सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए समयसीमा बढ़ाने का निर्देश दिया। शासन स्तर पर हुए इस फैसले के क्रम में बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को निर्देश जारी कर दिया है।  वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह बात उभर कर सामने आयी कि 21 जिलों में शिक्षामित्रों के समायोजन में दिक्कतें आ रही हैं। इस पर सचिव बेसिक शिक्षा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि 30 जून को शिक्षकों की सेवानिवृत्ति से रिक्त होने वाले पदों पर भी शिक्षामित्रों का समायोजन किया जाए और एक जुलाई को कार्यभार ग्रहण कराया जाए।

शिक्षामित्रों के समायोजन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाचार्यो के रिक्त पदों को पदोन्नतियों के जरिये भरने के लिए कवायद शुरू कर दी है।  इसके लिए विभाग को पहले जूनियर हाईस्कूलों के सहायक अध्यापकों या प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पदोन्नत करना होगा और उससे रिक्त पदों पर प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापकों को प्रोन्नति देनी होगी। तब जाकर प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के पद खाली हो सकेंगे जिस पर शिक्षामित्रों के समायोजन का रास्ता साफ होगा। इसके बावजूद गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बरेली, बदायूं, कानपुर नगर, कानपुर देहात, आजमगढ़, सोनभद्र, बहराइच, बलरामपुर और श्रवस्ती जिलों में सभी शिक्षामित्रों का समायोजन हो पाना मुमकिन नहीं दिखता है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यह भी पता चला है कि प्रदेश में 72825 के सापेक्ष अब तक 56725 प्रशिक्षु शिक्षक कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। नियुक्ति पाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों का ब्यौरा ऑनलाइन करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक 30 जिलों ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को यह ब्यौरा नहीं उपलब्ध कराया है। इसकी वजह से नियुक्ति पाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों का विवरण अब तक ऑनलाइन नहीं किया जा सका है। विवरण ऑनलाइन न होने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना की स्थिति बन रही है। सचिव बेसिक शिक्षा ने इन जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को तत्काल प्रशिशु शिक्षकों का विवरण एससीईआरटी को एक्सेल और पीडीएफ फार्मेट में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

खबर साभार :  दैनिक जागरण

  • बचे शिक्षा मित्र भी 30 तक बनेंगे शिक्षक
लखनऊ (ब्यूरो)। दूसरे चरण में दूरस्थ शिक्षा से प्रशिक्षण प्राप्त 91,104 शिक्षा मित्रों में जो शेष बचे हैं, उन्हें 30 जून तक सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित कर दिया जाएगा। इसके लिए प्राइमरी में अध्यापक व उच्च प्राइमरी में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति करते हुए और 30 जून को रिटायर होने वाले शिक्षकों से रिक्त होने वाले पदों पर शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह निर्देश दिया। उन्हें बताया गया कि प्रदेश के 21 जिले ऐसे हैं जहां शिक्षा मित्रों के समायोजन के लिए पर्याप्त संख्या में पद नहीं हैं। प्रदेश में दूसरे चरण के प्रशिक्षण प्राप्त करीब 50 हजार शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जा चुका है। 
राज्य सरकार शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बना रही है। पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को समायोजित करते हुए सहायक अध्यापक बनाया जा चुका है। दूसरे चरण में प्रशिक्षण प्राप्त 91,104 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाया जाना है। शासन ने पहले 31 मई तक शिक्षा मित्रों को समायोजित करने का निर्देश दिया था, लेकिन शिक्षकों के पद कम होने की वजह से समायोजन में बाधा आ रही है।
  • प्रदेश के 21 जिलों में कम पड़ रहे हैं पद
  • इन जिलों में समायोजन में आ रही बाधा
बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बताया कि बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, बदायूं, आजमगढ़, बहराइच, सीतापुर, रायबरेली, रामपुर, श्रावस्ती, ललितपुर, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, वाराणसी, सोनभद्र व लखनऊ में सहायक अध्यापक के पद रिक्त न होने की वजह से शिक्षा मित्रों के समायोजन में बाधा आ रही है। सचिव बेसिक शिक्षा ने इस पर निर्देश दिया कि पदोन्नति व 30 जून को रिटायर होने वाले शिक्षकों के रिक्त होने वाले सहायक अध्यापक के पदों में इनके समायोजन की प्रक्रिया शुरू की जाए। इसके बाद भी पद कम पड़ते हैं तो इसकी जानकारी शासन को दी जाए।



Enter Your E-MAIL for Free Updates :   


शिक्षामित्रों के समायोजन की समय सीमा बढ़ा कर अब 30 जून तक : पदोन्नति से खाली पदों पर टिकी विभाग की आस Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:43 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.