15 हजार शिक्षकों की भर्ती : ऑनलाइन पेमेंट के फेर में फंसे सैकड़ों अभ्यर्थी
इलाहाबाद : प्रदेशभर के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार शिक्षकों की
भर्ती प्रक्रिया तकनीक में फंस गई है। आवेदन के लिए पंजीकरण कराने वाले
युवाओं का ऑनलाइन भुगतान नहीं हो पा रहा है। जैसे-जैसे आवेदन की अंतिम
तारीख नजदीक आ रही है, युवा परेशान हो रहे हैं। 1उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा
परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने 31 अगस्त को 15 हजार सहायक अध्यापकों की
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। दो सितंबर से यह प्रक्रिया शुरू भी हो
चुकी है। बड़ी संख्या में युवाओं ने दो सितंबर को ही पंजीकरण करा लिया
इसके 24 घंटे बाद ऑनलाइन भुगतान होता है और फिर उसके 24 घंटे बाद फाइनल
प्रिंट निकलता है। हालत यह है कि पंजीकरण कराने वाले युवाओं का ऑनलाइन
भुगतान ही नहीं हो पा रहा है। जिन युवाओं ने दो सितंबर को पंजीकरण कराया
था, वह छह सितंबर तक धन नहीं जमा कर पाए हैं। बताते हैं कि वेबसाइट पर
भुगतान की प्रक्रिया शुरू होते ही वह हैंग हो जाती है।
इस संबंध में अभ्यर्थी बिपिन मिश्र ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर फोन किया तो वह भी नहीं उठा। बिपिन ने बताया कि ऑनलाइन भुगतान न हो पाने की समस्या से सैकड़ों अभ्यर्थी जूझ रहे हैं। 11 सितंबर को आवेदन की अंतिम तारीख है, ऐसे में प्रक्रिया पूरी हो पाएगी या नहीं, इस पर भी मंथन शुरू हो गया है।
इस संबंध में अभ्यर्थी बिपिन मिश्र ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर फोन किया तो वह भी नहीं उठा। बिपिन ने बताया कि ऑनलाइन भुगतान न हो पाने की समस्या से सैकड़ों अभ्यर्थी जूझ रहे हैं। 11 सितंबर को आवेदन की अंतिम तारीख है, ऐसे में प्रक्रिया पूरी हो पाएगी या नहीं, इस पर भी मंथन शुरू हो गया है।
15 हजार शिक्षकों की भर्ती : ऑनलाइन पेमेंट के फेर में फंसे सैकड़ों अभ्यर्थी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:18 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment