वित्तविहीन शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन आज : पुलिस-प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती, शिक्षकों से निपटने के लिए दस कंपनी पीएसी, 20 सीओ आैर भारी फोर्स तैनात
लखनऊ।
अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन करने जा रहे वित्तविहीन
शिक्षकों से निपटना पुलिस-प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती साबित होने जा रही
है। खासकर तब जब पिछले दिनों बीपीएड डिग्री धारियों के प्रदर्शन के दौरान
पुलिस-प्रशासन अपनी छीछालेदर करवा चुका है।
एसएसपी
राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि शिक्षकों के प्रदर्शन से निपटने के लिए
दस कंपनी पीएसी, 20 सीओ और जिले भर के थानों की पुलिस को लगाया गया है।
जिलाधिकारी ने बाहरी जिलों से आने वाले प्रदर्शनकारियों को शहर की सीमा पर
रोक कर वापस भेजने का निर्देश दिया है। साफ कहा है कि लक्ष्मण मेला पार्क
में भी विरोध प्रदर्शन व धरना न होने दिया जाए। उधर, वित्त विहीन शिक्षक
संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को 50 हजार की संख्या में एकत्रित हो कर
विधानभवन कूच का ऐलान किया है।
एसएसपी ने
बताया कि वित्त विहीन शिक्षक जहां भी मिलेंगे उन्हें बसों में बैठाकर
आशियाना स्थित रमाबाई अंबेडकर मैदान ले जाया जाएगा। यहां उनकी निगरानी के
लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। अंबेडकर मैदान से जबरन किसी ने भागने
की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- शामिल होेने वाले होंगे गिरफ्तार
डीए
ने बिना अनुमति आयोजित किए जा रहे धरना-प्रदर्शन को अवैध बताते हुए कहा कि
इसमें शामिल होने वालों को धारा 144 के उल्लंघन का दोषी मान कर गिरफ्तार
किया जाएगा। उन्होंने किसी भी स्थिति में प्रदर्शनकारी शिक्षकों को चारबाग
से आगे न बढ़ने देने का निर्देश दिया। इसके लिए समुचित व्यवस्था रात में ही
पूरी करने को कहा।
- किसी भी सूरत में प्रदर्शनकारी विधानभवन न पहुंचे
डीआईजी
लखनऊ रेंज डीके चौधरी ने बीपीएड डिग्रीधारकों की तरह वित्त विहीन शिक्षकों
के किसी भी सूरत में विधानसभा भवन न पहुंचने के आदेश दिए हैं। उन्होंने
कहा कि सूबे के सभी जनपदों के पुलिस प्रभारियों को वित्त विहीन शिक्षकों को
बार्डर पर ही रोकने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एसएसपी ने इस बाबत
एएसपी पूर्वी राजीव मल्होत्रा, सीओ हजरतगंज अशोक कुमार वर्मा और इंस्पेक्टर
हजरतगंज विजयमल यादव को पिछली घटना की पुनरावृत्ति न होने देने की ताकीद
दी है। विधानसभा भवन के आसपास जबरदस्त बैरीकेडिंग कर एलआईयू को भी सतर्क कर
दिया गया है। इससे पूर्व शाम को जिलाधिकारी ने एसएसपी की मौजूदगी में
पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक की।
वित्तविहीन शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन आज : पुलिस-प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती, शिक्षकों से निपटने के लिए दस कंपनी पीएसी, 20 सीओ आैर भारी फोर्स तैनात
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:18 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment