प्रधानमंत्री स्कूली बच्चों से आज करेंगे संवाद : स्कूलों में ही प्रसारण को देखने और सुनने की व्यवस्था के निर्देश, सुबह 10 से 11.45 बजे तक का समय निर्धारित
लखनऊ (डीएनएन)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर शुक्रवार को
बच्चों से सीधे बात करेंगे। इसके लिए उन्होंने सुबह 10 से 11.45 बजे तक का
सयम निर्धारित किया है। प्रधानमंत्री की बातचीत का सीधा प्रसारण दूरदर्शन,
सैटकॉम, एडूसैट, व्ज़ब-कास्टिंग, यू-ट्यूब पर किया जाएगा। राष्ट्रीय
माध्यमिक शिक्षा अभियान के संयुक्त निदेशक विष्णु कांत पांडेय ने बताया कि
इसके लिए शासन की ओर से राजधानी सहित प्रदेश के सरकारी, एडेड और निजी
स्कूलों के बच्चों के लिए स्कूलों में ही इस प्रसारण को देखने और सुनने की
व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक को इसकी जिम्मेदारी
सौंपी गई है। जिससे सभी स्कूलों में इस तरह के इंतजाम किए जाए ताकि ये
प्रसारण बच्चों तक पहुंच सके। जिन विद्यालयों में सुविधा उपलब्ध हैं वहां
टीवी सेट के माध्यम से प्रसारण दिखाया जाएगा। अतिरिक्त टीवी सेट या
प्रोज्ज़क्टर के माध्यम से दिखाए जाने केनिर्देश दिए गए हैं। वहीं जिन
स्कूलों में आईसीटी योजना के तहत कप्यूटर लैब तैयार किए गए हैं वहां
हाईस्पीड इंटरनेट से कनेक्ट करते हुए लाइव व्ज़बकास्ट की व्यवस्था की जाएगी।
शिक्षक दिवस आज मनाने का फरमान जारी
माल । महापुरूषों के जन्म दिन मनाने की तिथि यदि अवकाश के दिन पड़ती दिखाई
देगी तो उसे आगे पीछे मनाने का फरमान भी शासन जारी कर सकता है। जी हां,
बेसिक शिक्षा महकमे ने कुछ ऐसा ही आदेश जारी किया है। अपर सचिव स्कूल
शिक्षा एवं साक्षरता विभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से
24 अगस्त के क्रम में राज्य परियोजना निदेशक शीतल वर्मा के हस्ताक्षर से
एक आदेश जारी हुआ है। पंत्रांक सख्या 2672 2015/16 दिनांक 28 अगस्त 15 को
जारी आदेश में कहा गया है। कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद
का जन्मदिन पांच सितम्बर जो शिक्षक दिवस के रूप् में मनाया जाता आ रहा है
उसे चार सितम्बर को मनाया जाए। इस बात से ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षिकों और
बुद्धजीवी वर्ग में चर्चा है कि महापुरूषों के जन्मदिन कृष्ण जनामाष्टमी
पांच सितम्बर होने के कारण अब चार सितम्बर को मनाने क निर्देश जारी कर दिए गये है। जो हमारे महापुरूषो के जयंती मनाने के लिये उपहास और विडम्बना
ही कही जाएगी। लखनऊ । केजीएमयू में आऊट ऑफ टर्न से प्रमोशन पा चुके लगभग
50 कर्मचारियों को केजीएमयू प्रशासन ने गुरुवार को डिमोशन कर दिया है। इसकी
सूची निकाल दी गई है, जिससे कुछ कर्मचारियों में खुशी है और कुछ
कर्मचारियों में नाराजगी है। केजीएमयू में आरक्षण नीति के तहत प्रमोशन पा
चुके कर्मचारियों पर केजीएमयू प्रशासन ने गुरुवार को आखिरकार गाज गिरा ही
दी है। न्यायालय के आदेश पर संस्थान प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। इसकी
पुष्टि संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एससी तिवारी ने की है।
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट
प्रधानमंत्री स्कूली बच्चों से आज करेंगे संवाद : स्कूलों में ही प्रसारण को देखने और सुनने की व्यवस्था के निर्देश, सुबह 10 से 11.45 बजे तक का समय निर्धारित
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:04 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment