उग्र हुए शिक्षामित्र, पुलिस से झड़प, पथराव, लाठी चार्ज : फतेहपुर में बवाल, एसडीएम सदर समेत कई शिक्षामित्र घायल
- आज से कार्य बहिष्कार खत्म करने का किया ऐलान
लखनऊ।
हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षक पद से समायोजन रद्द होने से नाराज
शिक्षामित्रों का प्रदर्शन मंगलवार को और भी उग्र हो गया। कई जगह
शिक्षामित्रों ने आपा खो दिया। फतेहपुर में पुलिस से झड़प हो गई और
शिक्षामित्रों ने उन पर पथराव किया। इन्हें संभालने के लिए पुलिस को आंसू
गैस के गोले छोड़ने पड़े। इसमें एसडीएम सदर सहित दो दर्जन से ज्यादा
शिक्षामित्र घायल हो गए। विरोध में शिक्षामित्रों ने सादीपुर रेलवे
क्राॅसिंग के पास मालगाड़ी को करीब 16 मिनट रोके रखा। वहीं, मेरठ में
शिक्षामित्रों ने डीएम ऑफिस में इतना हंगामा किया कि पुलिस को लाठी चार्ज
करना पड़ा।
- उधर, टीईटी प्रशिक्षुओं ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की कैविएट
इलाहाबाद
(ब्यूरो)। टीईटी प्रशिक्षुओं ने शिक्षामित्रों के समायोजन निरस्त करने
वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर दी है। उन्होंने
शिक्षामित्रों के स्कूलों में तालाबंदी, राजनीतिक दबाव और आत्महत्या जैसी
कोशिश करने को गलत बताया। प्रशिक्षुओं ने मुख्यमंत्री की ओर से
शिक्षामित्रों के आत्महत्या पर पांच लाख रुपये की राशि देने और
शिक्षामित्रों के पक्ष में मनमाना कानून बनाने की निंदा की है।
- शिक्षामित्र ने की आत्महत्या की कोशिश
इलाहाबाद।
हाईकोर्ट के आदेश से आहत एवं प्रदेश सरकार की ओर से गुमराह एक शिक्षामित्र
ने मंगलवार को आजाद पार्क में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की।
- राज्यपाल बोले- शिक्षामित्रों के मसले पर स्मृति और सीएम में हुई है बात
बरेली
(ब्यूरो)। राज्यपाल राम नाईक ने बरेली में एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार
शिक्षामित्रों के साथ है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी
और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच शिक्षामित्रों को न्याय दिलाने के बारे
में मंत्रणा हुई है। हाईकोर्ट के आदेश के कारण उनके और परिवार के सामने
संकट पैदा हो गया है।
उग्र हुए शिक्षामित्र, पुलिस से झड़प, पथराव, लाठी चार्ज : फतेहपुर में बवाल, एसडीएम सदर समेत कई शिक्षामित्र घायल
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment