पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मांगों को लेकर विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों ने लक्ष्मण मेला मैदान में धरना देकर आरपार की लड़ाई का किया एलान, विधान भवन घेराव का प्रयास असफल



प्रशासन की सख्ती
  • संकल्प वाटिका पर बीटीसी शिक्षकों ने किया हंगामा : 
 पुरानी पेंशन बहाली व एक समान वेतन देने की मांग को लेकर विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों ने लक्ष्मण मेला मैदान में धरना देकर आरपार की लड़ाई का एलान किया। धरने के बाद अपरान्ह दो बजे विधान भवन घेराव के प्रयास में संकल्प वाटिका तिराहे के पास पुलिस बैरीकेडिंग तोड़ने के प्रयास में हंगामा किया। मुख्यमंत्री के सचिव से वार्ता की मांग पर अड़े शिक्षकों ने काफी देर तक नारेबाजी और हंगामा करते हुए बैरीकेडिंग तोड़ दी। भारी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया।  

  • आठ बसों से भेजे गए : 
प्रदर्शनकारी शिक्षकों को पुलिस ने संकल्प वाटिका से आठ बसों में भर कर रमाबाई रैली स्थल रवाना किया। हिरासत में लिए गए लोगों में मुख्य रूप से संतोष तिवारी, अभय मिश्र, सुभाष चन्द्र कनौजिया, दिलीप चौहान, एसपी तिवारी सहित कई शिक्षक शामिल थे, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। बीपीएड डिग्री धारकों के उग्र प्रदर्शन से सबक लेते हुए पुलिस ने सुनियोजित तरीके से शुक्रवार को शिक्षकों को विधान भवन नहीं पहुंचने दिया और दिन भर यातायात सामान्य रहा।  प्रदेश भर से शिक्षकों ने शुक्रवार को विधान भवन घेरने की चेतावनी दी थी, जिसे देखते हुए तगड़े बंदोबस्त किए गए। कई स्थानों पर प्रशासन की सख्ती के विरोध में शिक्षकों ने हंगामा किया। कुछ शिक्षक पुलिस को चकमा देकर पहुंचे भी तो उन्हें हिरासत में लेकर  रैली स्थल भेज दिया गया। प्रशासन की सख्ती के चलते चारबाग से लेकर हजरतगंज तक यातायात सामान्य ही रहा। इससे आने-जाने वाले राहगीरों को जाम में नहीं जूझना पड़ा। 




खबर साभार : दैनिक जागरण

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मांगों को लेकर विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों ने लक्ष्मण मेला मैदान में धरना देकर आरपार की लड़ाई का किया एलान, विधान भवन घेराव का प्रयास असफल Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:16 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.