एसएसए ने फर्जी शिक्षक भर्ती से किया सावधान, अपनी साइट पर डिस्प्ले किया नोटिस
एसएसए ने फर्जी शिक्षक भर्ती से किया सावधान
ग्राम शिक्षा परिषद के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर झूठी शिक्षक भर्ती निकालने की खबर के एनबीटी में छपने का शासन ने संज्ञान लिया है। सर्व शिक्षा अभियान ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस डिस्प्ले किया है, जिसमें उसने कहा है कि ग्राम शिक्षा परिषद का न तो सर्व शिक्षा अभियान से कुछ लेना-देना है और न ही सरकार से। हालांकि इस डिस्प्ले और स्वीकारोक्ति के बावजूद अब तक एफआईआर सर्व शिक्षा अभियान ने नहीं कराई है और वेबसाइट अब भी चल रही है।
सोमवार के अंक में एनबीटी ने सर्व शिक्षा अभियान का लोगो लगी फर्जी वेबसाइट पर इंटर पास शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने के फर्जीवाड़े की खबर छापी थी।
एसएसए ने फर्जी शिक्षक भर्ती से किया सावधान, अपनी साइट पर डिस्प्ले किया नोटिस
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:46 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment